hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

iPhone 16
Tech

iPhone 16 Launched – 21 घंटे लाइन में लगकर फोन का किया इंतजार

भारत में आईफोन का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है ।  भारत में आईफोन को एक फोन की तरह नहीं बल्कि एक Status Symbol के रूप में देखा जाता है । 18 सितंबर को भारत में आईफोन की डिलीवरी शुरू हो गई थी । आईफोन 16 की बात करें तो इसमें 4 मॉडल शामिल है जिनका नाम है आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स जिनकी कीमत 80 हजार से 1 लाख 80 हजार तक जाती है और भारत का हर एक आदमी आईफोन के पीछे इतना पागल है जितना हम अंदाजा नहीं लगा सकते । भारत में भले ही लोगों के पास पैसे हो या ना हो पर आईफोन खरीदना उनके लिए जीने से भी ज्यादा जरूरी हो गया है । इंस्टाग्राम छपरी से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे सिर्फ आईफोन के साथ ही नजर आते हैं ।

आईफोन की पागलपंती का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है बीते दिनो एक वीडियो वायरल हुई थी कि जिसमें दिखाया जा रहा था कि एक बच्चा अपनी मां, जो की फूल बेचती थी उससे फोन लेने की जिद करने लग जाता है‌ ।

हाल ही में एक ओर मामला सामने आया हैं जिसमे एप्पल स्टोर के बाहर 21 घंटे तक आईफोन खरीदने के लिए लोग में खड़े रहे ।

एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक व्यक्ति 5 आईफोन एक साथ खरीद रहा है अपने पुरे परिवार के लिए ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *