भारत में आईफोन का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है । भारत में आईफोन को एक फोन की तरह नहीं बल्कि एक Status Symbol के रूप में देखा जाता है । 18 सितंबर को भारत में आईफोन की डिलीवरी शुरू हो गई थी । आईफोन 16 की बात करें तो इसमें 4 मॉडल शामिल है जिनका नाम है आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स जिनकी कीमत 80 हजार से 1 लाख 80 हजार तक जाती है और भारत का हर एक आदमी आईफोन के पीछे इतना पागल है जितना हम अंदाजा नहीं लगा सकते । भारत में भले ही लोगों के पास पैसे हो या ना हो पर आईफोन खरीदना उनके लिए जीने से भी ज्यादा जरूरी हो गया है । इंस्टाग्राम छपरी से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे सिर्फ आईफोन के साथ ही नजर आते हैं ।
This Guy stopped eating food and was demanding iPhone from her mother, His mother finally relented and gave him money to buy iPhone. She sells flowers outside a mandir.
pic.twitter.com/CS59FAS4Z4— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 18, 2024
आईफोन की पागलपंती का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है बीते दिनो एक वीडियो वायरल हुई थी कि जिसमें दिखाया जा रहा था कि एक बच्चा अपनी मां, जो की फूल बेचती थी उससे फोन लेने की जिद करने लग जाता है ।
जनाब IPhone लेने के लिये 21 घंटे से लाइन में खड़े है। 🤦🏻♂️ pic.twitter.com/PKroFRxNah
— Abhinav Mishra (@abhinav_blogger) September 20, 2024
हाल ही में एक ओर मामला सामने आया हैं जिसमे एप्पल स्टोर के बाहर 21 घंटे तक आईफोन खरीदने के लिए लोग में खड़े रहे ।
This man just purchased five iPhone 16 for his wife and kids
Yet, some still believe India is a poor country#iPhone16 pic.twitter.com/5WnTBy6brs
— Surajit (@surajit_ghosh2) September 20, 2024
एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक व्यक्ति 5 आईफोन एक साथ खरीद रहा है अपने पुरे परिवार के लिए ।