क्या आप भी एक सेकंड हैंड गाड़ी की तलाश में है अगर हां तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है ।
सब कुछ ऑनलाइन होने की वजह से अब आप किसी भी गाड़ी की जानकारी निकाल सकते हैं बिना कुछ Fraud हुए ।
चलिए जानते हैं कैसे हम किसी भी गाड़ी की जानकारी निकाल सकते हैं बस रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ।
Vehicle Registration Certificate
गाड़ी का एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होता है जिसे हम URC या RC कहते हैं जिस पर गाड़ी की और गाड़ी के मालिक की सारी जानकारी दी गई हुई होती है ।
आप सेकंड हैंड गाड़ी भी ले सकते हैं बस ध्यान रहे Deal करते समय RC अपने नाम करवा ले ।
RC के ऊपर क्या-क्या जानकारी होती है ?
- Vehicle owner details
- Make and model of the vehicle
- Class and type of vehicle
- Fuel type
- Chassis number
- Vehicle engine details
- PUCC expiry date
- RC expiry date
- Insurance details
गाड़ी के मालिक की जानकारी कैसे निकाले हरियाणा राज्य में ?
वैसे तो गाड़ी के मालिक की जानकारी निकालने की बहुत सारे तरीके हैं जैसे ACKO के जरिए , SMS के जरिए और Parivahan के जरिए पर इनमें से सबसे कारगर है Parivahan के जरिए –
कैसे हम Parivahan के जरिए किसी भी गाड़ी की जानकारी निकाल सकते हैं :-
- सबसे पहले “Parivahan Website” पर जाइए
- उसके बाद “Information Services” जो की Top पर होगा उसको दबाइए
- उसके बाद “Know your vehicle Details” पर दबाइए
- नया account बनाइए अगर अकाउंट नहीं है तो
- उसके बाद जी vehicle की details निकालनी है वो भरिए और captcha भरिए है जो स्क्रीन पर है
- उसके बाद “search Online” दबाइए जिसके बाद गाड़ी की सारी जानकारी आ जाएगी ।
आखिर क्यों जरूरी है रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का status चेक करना
सबसे पहला कारण है RC की Expiry date पता लग सके ।गाड़ी की Valid Registration के साथ road पर चलाना बहुत जरूरी है ताकि जब RC Expire हो जाए तो Renew करवा सके।
दुसरा RC Details चेक करने की मदद से आपको गाड़ी के असली मालिक का पता लग जाएगा । जिससे कि आगे चलकर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी ।
तीसरा गाड़ी के Insurance के लिए भी RC बहुत जरूरी होती है ताकि इंश्योरेंस करवाते समय आरसी तुरंत इंश्योरेंस कंपनी को भेज सके ।