Site icon hindiprerna.com

Indigo Airlines का सर्वर डाउन, यात्रियों की आने जाने में हो रही है हालत खराब !!

हाल ही में Indigo Airlines सर्वर ठप पड़ गया है करीब दो-तीन घंटे से । जिस कारण यात्रियों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । लोग इस परेशानी से दो-तीन घंटे से जूझ रहे हैं आऔर इसका असर Boarding सेवा पर भी पढ़ रहा है । बताया जा रहा है कि सर्वर को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा और सेवाएं दोबारा से चालू कर दी जाएगी ।

Also Read This – ईरान ने इजरायल पर छोड़ी 200 के करीब मिसाइल, देशवासी हुए घायल, वीडियो वायरल

Site चलाने में भी आ रही है परेशानी

 

Indigo मैं सफर करने वाले यात्री, एयरपोर्ट्स पर बहुत ज्यादा परेशान है जिस कारण हर एक एयरपोर्ट के Indigo Counter पर बहुत ज्यादा भीड़ जमा हो रही है । आपको बता दे कि इस चीज का असर Site और Boarding सेवा पर भी पड़ रहा है जिस कारण यात्री कहीं से भी बुकिंग करने में असफल है । Indigo से जानकारी मिली है कि जल्द से सर्वर को ठीक किया जाएगा और यात्रीगण Indigo की सेवा का दोबारा से लाभ उठा पाएंगे ।

Exit mobile version