hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

ICC T20 World Cup
Sports

ICC T20 World Cup – India v/s SA – सूर्य कुमार की कैच से 150 करोड लोगों के दिलों में अंधेरी रात उगा सूर्य, कोहली हुए रिटायर्ड, फैंस नाराज ?

ICC T20 World Cup : हाल ही में भारत ने ICC T20 World Cup जीतकर इतिहास के पन्नों में साउथ अफ्रीका को रौंदकर 11 साल बाद ICC का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया है । भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 177 रन का विशालकाय टारगेट दिया जिसमें विराट कोहली की अहम भूमिका रही 76(59) साथ में अक्षर पटेल 47(31) और दुबे 27(16) ने रन बटोरे ।
ICC T20 World Cup में अब बारी थी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की साउथ अफ्रीका की पहले विकेट 7 रन पर पड़ी पर क्लासेन और डी कॉक ने मैच को संभाल लिया । क्लासेन ने धमाकेदार 23 गेंद में 50 रन पूरे किए । 15 ओवर पूरे हो चुके थे और क्रीज पर क्लासेंन और मिलर थे, भारत की धड़कनें तेज थी और रन चाहिए थे 30 गेंद पर 30 पर 17वें ओवर में बुमराह की गेंदबाजी ने क्लासेन की विकेट लेकर एक और तूफान को थामा, भारत को मिली चैन की सास । उसके बाद 12 गेंदो में चाहिए थे 20 रन, केशव महाराज स्ट्राइक पर थे, साउथ अफ्रीका की लाइनअप छोटी पड़ रही थी । अंतिम ओवर तक आते-आते साउथ अफ्रीका को 16 रन चाहिए थे पर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर की असाधारण कैच लेकर मैच को अपनी मुट्ठी में किया और ICC T20 World Cup Finals में 7 रन से भारत की शानदार जीत हुई ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *