काफी दिनों से चर्चित हार्दिक पांडे और नताशा स्टेंकोविच के divorce की अफवाहों की अब पुष्टि हो चुकी है। गुरुवार को हार्दिक पांडे ने खुद पोस्ट कर इसे खबर को पब्लिक किया है।
Hardik Pandya and Natasa Stankovic divorce :
Hardik Pandya और Natasa Stankovic के तलाक की खबरों की पुष्टि खुद हार्दिक द्वारा गुरुवार को कर दी गई है।
Hardik Pandya इंस्टाग्राम पार पोस्ट करते हुए लिखते हैं की ” 4 साल एक साथ रहने के बाद मैने और नताशा ने अलग होने का फ़ैसला किया है। हमने अपना बेस्ट ट्राई किया लेकिन अब लगता है की यही दोनो के लिए सही है। यह निर्णय हमारे लिए भी मुश्किल है। हमने साथ मिल कर अच्छे पल बिताए, और एक फैमिली भी बनाई।
हार्दिक आगे कहते हैं की ” हम अगस्त्य जैसा तोफा मिला, को हम दोनो के जीवन का आधार केंद्र रहेगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि उसको हर वो चीज मिले जिस से उसको खुशी मिलती है। हमें आप सभी के साथ की जरूरत है।”
Hardik Pandya और Natasa Stankovic अपनी पोस्ट में उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की भी गुजारिश करते हैं।
हार्दिक और नताशा द्वारा पोस्ट का कॉमेंट सेक्शन भी ऑफ कर दिया गया है।
आपको बता दें की हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें कई दिनों से सुर्खियों में हैं। बात को हवा जब लगती है तब नताशा अपने सोशल मीडिया से पांडे surname को हटा देती हैं। और दोनो साथ में फोटोज भी पोस्ट करना बंद कर देते हैं।
लेकिन अब इस खबर की पूर्ण रूप से पुष्टि हो चुकी है।
Hardik and Natasa marriage:
हार्दिक और नताशा 1 जनवरी, 2020 को सगाई रचाने के बाद, 31मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे। लेकिन 14 February, 2023 को हिंदू और ईसाई धर्म के अनुसार दोनो द्वारा फिर से शादी की गई।
Also read this :
Bigg Boss ott 3 की पहली wild card entry Adnaan Shaikh, आते ही बिग बॉस के घर वालों पर किया वार