hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

gadar 2
Entertainment

Gadar 2 re release: एक बार फिर से गदर मचाने आ रहे सन्नी देओल, लेकिन कुछ अलग अंदाज में

Gadar 2: गदर 2 मूवी को 2023 में 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था। यह एक हिट मूवी रह चुकी है। गदर 2 को फैंस का खूब प्यार मिला था। फिल्म में अमीषा पटेल और सन्नी देओल को लीड रोल में देखा गया। गदर 2 साल 2023 की सबसे फेमस फिल्मों में से एक रही है। एक्टर सनी देओल का कहना है की यह मूवी हमेशा उनके दिल में बसी रहेगी।

Gadar 2 re release:

लेकिन अब एक और बड़ी खबर जो सामने आ रही है वो ये की गदर 2 को एक बार फिर से सिनेमा में रिलीज किया जायेगा, लेकिन कुछ अलग अंदाज में। इस बार मूवी को सांकेतिक भाषा में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को दोबारा रिलीज करने का यही उद्देश्य है की फिल्म को उन लोगों को भी दिखाया जब सके, जो सुन और बोल नही सकते।
फिल्म को 4 अगस्त को जी स्टूडियो, इंडिया साइनिंग हैंड्स के सहयोग से रिलीज किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

आपको बता दें की गदर 2 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है, जिसका कलेक्शन 600 करोड़ से भी अधिक का रह चुका है।

Also read this :IC 814 : The Kandahar Hijack: सत्य घटना पर आधारित थ्रिल से भरपूर सीरीज Netflix पर होगी रिलीज, टीजर आउट, विजय वर्मा लीड रोल में

Movie story

Gadar 2 फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी है तारा सिंह की, जो भारत पाकिस्तान के युद्ध के समय आपके बेटे चरणजीत को बचाने के लिए सीमा पार कर जाता है। मूवी थ्रिल से भरी हुई है।