Natasha Stankovic divorce: कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी की क्रिकेटर हर्दिक पांड्या और नताशा स्टेंकोविच तलाक ले रहे हैं। दोनो ने एक दूसरे को अलविदा बोल दिया और उनके रास्ते अलग हो गए। लेकिन हाल ही में Natasha Stankovic की फेमस यूटुबर Elvish Yadav के साथ वीडियो वायरल हो रही है।
केवल इतना ही नही वीडियो के साथ “तेरे करके” गाना जुड़ा हुआ है। वीडियो में दोनो बहुत खुश नजर आ रहे हैं। बेशक, फैंस अंदाजा लगा रहे हैं की एल्विस और नताशा डेट कर रहे हैं।
Are Elvish Yadav and Natasha Stankovic really dating?
लेकिन इसी बीच फैंस ये अंदाजा भी लगा रहे हैं की नताशा की एल्विश के साथ कोई म्यूजिक वीडियो भी आने वाली हो सकती है, क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की एलविश किसी एक्ट्रेस के साथ नजर आए हो।
Also Read This – गर्लफ्रेंड हानिया आमिर के साथ दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचे बादशाह? फोटोज वायरल
इस से पहले भी एल्विश सहनाज गिल, ईशा मालविया के साथ भी नजर आए थे इसके तुरंत बाद ही इनकी म्यूजिक वीडियो आ जाती है। इसलिए इस बार भी ऐसा हो सकता है की नताशा और एल्विस की कोई म्यूजिक वीडियो आने वाली हो। खैर, सचाई क्या है इसका पता तो जल्द लग ही जायेगा।
Elvish Bhai Spotted in Mumbai With Natasa❤️🔥#ElvishYadav #ElvishArmy pic.twitter.com/IpKb6Ug7iO
— Yash Negi (Elvish Yadav❤️) (@Yashnegisystum) October 11, 2024