Site icon hindiprerna.com

Donald Trump पर रैली में भाषण देते हुए हुई फायरिंग !! मौत ??

donald trump

Attack on Donald Trump !

बात है 13 जुलाई, 2024 रात 6:00 बजे की
पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पेंसिलवेनिया राज्य के बटलर शहर में रैली कर रहे थे आने वाले इलेक्शन के लिए । तभी एकदम से भाषण देते देते गोलियां चलने की आवाज आती है और एक साथ 5 से 7 गोलियां चलती रहती हैं एक गोली तो ट्रंप के कान पर लग भी जाती है उसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच जाती है । गोलियां चलाते ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट उनकी तरफ भागते हुए आते हैं और डोनाल्ड ट्रंप के चारों तरफ घेरा बना लेते हैं । उसके बाद सीक्रेट सर्विस के के एजेंट्स के शूटर्स को हमलावर का पता लग जाता है और तुरंत उसे मार गिराते हैं । हमलावर की बात करें तो हमलावार का नाम था थॉमस मैथ्यू क्रॉक्स जिसकी उम्र मात्र 20 साल थी ।

एक युवक ने पहले ही देख लिया था हमलावर को !!

मीडिया से बात करते समय ग्रेग नाम के युवक ने बताया की इमारत के ऊपर एक युवक को उसने कोहनियों के बल रेंगते हुए देखा था । पर इमारत तिरछी होने की वजह से उन्हें वहा कोई नहीं दिखाई दिया इसलिए कोई एक्शन नहीं लिया गया और ना ही डोनाल्ड ट्रंप को स्टेज से उतारा गया ।

Also check this out :

Exit mobile version