Dhruv Rathee एक प्रसिद्ध इंडियन यूट्यूबर हैं। ध्रुव राठी अपनी विवादित विडियोज के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन अब एक और विवादित कमेंट के कारण Dhruv Rathee के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। तो आइए जानते हैं पूरा मामला।
FIR against Dhruv Rathee
साइबर पुलिस, महाराष्ट्र द्वारा ध्रुव राठी के खिलाफ एक विवादित कमेंट के कारण एफआईआर दर्ज की गई है। यह कॉमेंट लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के बेटी अंजलि बिरला के ऊपर किया गया। जिसके बाद से अंजलि के एक रिश्तेदार द्वारा Dhruv Rathee के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
यह कॉमेंट अंजलि के UPSC क्लियर करने के ऊपर किया है, जिसमें लिखा था ” भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां आप परीक्षा में बैठे बिना UPSC पास कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए, आपको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के रूप में जन्म लेना होगा। ओम बिड़ला की बेटी अंजलि बिड़ला ने बिना कोई परीक्षा दिए यूपीएससी पास कर ली, वह पेशे से एक मॉडल हैं, मोदी सरकार हमारी शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ा रही है।”
क्या सच में ध्रुव ने किया कॉमेंट ?
यह कॉमेंट जिस अकाउंट द्वारा किया गया, वह ध्रुव ने का पैरोडी अकाउंट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है। यह केस international insult, आईटी की धारा के तहत दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी तक Dhruv Rathee की इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि यूजर द्वारा bio में लिखा भी गया है की इस अकाउंट का ओरिजिनल ध्रुव राठी से कोई लेना देना नही है।
हाल ही में ध्रुव ने द्वारा एक सुंदर पिक्चर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। फोटो शेयर कर उन्होंने जानकारी भी दी है की वे जल्द ही पिता बन ने वाले हैं।