Dhruv Rathee became father !
Dhruv Rathee एक फेमस इंडियन यूट्यूबर हैं। ध्रुव अक्सर अपनी विडियोज को लेकर चर्चा में रहते हैं।
लेकिन आज उनके घर बेहद ही खुशी का माहोल है। Dhruv Rathee पापा बन चुके हैं। इस बात की खबर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर बेबी का फ़ोटो शेयर करके दी है।
View this post on Instagram
Baby boy or girl?
Dhruv Rathee द्वारा अपने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की गई हैं। पहले फोटो में ध्रुव बेबी को गोद में लिए बैठे हैं और दूसरी तस्वीर में बेबी का फोटो ही है। इसके साथ ध्रुव पोस्ट के कैप्शन मे लिखते हैं ” Welcoming our baby boy to the world”
Dhruv Rathee एक लड़के के पिता बने हैं। कमेंट सेक्शन में भी सभी लोग कपल को बधाई दे रहे हैं।
कौन हैं ध्रुव राठी की पत्नी?
फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी की पत्नी का नाम है जूली एलीबआर, जो जर्मनी की रहने वाली हैं। दोनों की मुलाकात तब हुई जब ध्रुव महज 19 साल के थे और जूली भी उस वक्त स्कूल में हुआ करती थी। दोस्ती से शुरू होकर दोनो की दोस्ती प्यार में बदल जाती है और दोनो नवंबर, 2021 में शादी कर लेते हैं।
2 COMMENTS