Site icon hindiprerna.com

Devara : एडवांस बुकिंग से ही कमा लिए 180 करोड़, टॉप रेटिंग मूवी बन ने की उम्मीद

Devara: इतने दिनो का इंतजार खत्म हो चुका है। 27 सितंबर को Devara मूवी बड़ी स्क्रीन पर रिलीज की जा चुकी है। सुबह चार बजे से ही लोग मूवी देखने के लिए लाइन में लगे हुए हैं।

Devara की एडवांस बुकिंग ने ही तोड़ा रिकॉर्ड !!

Devara मूवी की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी थी। मूवी में एडवांस बुकिंग से ही 180 करोड़ की कमाई कर ली थी और पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भी 100 करोड़ की उम्मीद की जा रही है। मूवी के बजेट की बात करें तो इस फिल्म को 300 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

फैंस का रिएक्शन क्या?

फैंस मूवी देखने के बाद तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और ट्विटर पर अपने रिव्यू भी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो Devara मूवी के लिए Mass appealing शब्द तक इस्तेमाल किया है। एक यूजर तो मूवी की तारीफ करते हुए कहता है की ” स्टनिंग एक्शन सीक्वेंस, epic storyline” जिस से हम अंदाजा लगा सकते हैं की जनता को देवरा मूवी कितनी ज्यादा पसंद आ रही है।

Also Read This – Stree 2 Ott Release: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद स्त्री 2 ott पर होगी रिलीज, देखे यहां

एक यूजर ने तो जूनियर एनटीआर की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा है की “Junior NTR is extraordinary talent”
जनता को फिल्म की कहानी भी बोहोत पसंद आ रही है।
Exit mobile version