Site icon hindiprerna.com

Control frizzy hair and hairfall in monsoon ! Frizzy hair in humid climate treatment. Transform your hair in 2 months.

Frizzy hair in monsoon

हर मौसम हमरी त्वचा और बालों पर अलग अलग तरह
से प्रभाव डालता है। परंतु बारिश के मौसम में हमारे बाल बहुत ही frizzy और रूखे हो जाते हैं। जो की आम बात भी है। इसके पीछे एक scientific कारण भी बताया गया है। डॉक्टर बताते हैं की मानसून के मोसम में हवा में मौजूद नमी की मात्रा ज्यादा होती है और हमारे बाल उसे सोख लेते हैं और रूखे और उलझे हुए हो जाते हैं। बारिश के मौसम में हमारे बाल अधिक मात्रा में झड़ने भी लगते हैं। बारिश के मौसम में बालों के झड़ने और रूखेपन को कंट्रोल करने के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं।

• Control hair fall in monsoon:

1. Oiling – बारिश के मौसम में बालों की oiling करना बेहद जरूरी हो जाता है। कम से कम हफ्ते में एक या दो बार अपने बालों में तेल जरूर लगाएं। बालों में अधिक मात्रा में तेल लगाना भी सही नहीं बताया गया है।
2. Conditioner – वैसे तो बालों के लिए कंडीशनर हमेशा ही जरूरी होता है, परंतु मानसून के मौसम में यह और भी जरूरी हो जाता है। कंडीशनर आपके बालों ने नमी लोक कर देता है, जिस से हमारे बालों को मजबूती मिलती है और बाल झड़ना कम हो जाता है।
3. Shampoo – मानसून के मौसम में कम से कम हफ्ते में 2 से 3 बार शैंपू करना चाहिए। परंतु कम मात्रा में । जिस से बालों की सफाई बनी रहती है और बाल कम झड़ते हैं। साथ ही बालों को सुखाने के लिए बारिश के मौसम में हेयर ड्रायर का प्रयोग भी नहीं करना चहिए। बालों को प्राकृतिक तरीके से micro fibre towel से सुखाएं।
4. Don’t comb wet hair – बारिश के मौसम में कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से बाल और अधिक झड़ने लगते हैं। कभी मजबूरी में गीले बालों में कंघी करने पर चौड़े दांतो वाली कंघी का प्रयोग करें।

Hair mask to get thick long hair :

•Avoid Frizzy hair in mansoon :

1. Alovera – Alovera रूखे और बेजान बालों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुआ है। आप किसी हेयर पैक में एलोवेरा मिलाकर भी लगा सकते हैं। Alovera apni एंटी बैक्टिरियल properties की वजह से जाना जाता है, जो frizzy hair को ठीक करने में काफी मदद करता है।
2. Apple cider vinegar – बारिश के मौसम में frizzy hair को रोकने के लिए एक अचूक उपाय बताया गया है जो की है सेब का सिरका। बाल धोते वक्त आप अपने बालों पर सेब का सिरका लगा सकते हैं। इस से आपके बालों में चमक आएगी और बालों का रूखापन भी कम होगा।

3. Use of serum – अपने बालों को धोने के बाद और एक्स्ट्रा पानी हट जाने के बाद अपने बालों में serum जरूर लगाएं। Serum बालों की जड़ों में नहीं लगाना चाहिए। Serum अपने बालों की length पर ही लगाएं। इस से बाल उलझेगे नहीं और बालों की चमक भी बनी रहती है।और आपको frizzy hair se छुटकारा मिलेगा।

Here is a serum that can help to control frizzy hair:

https://amzn.to/3RK8njY

 

4. Viral hair pack for frizzy hair – 2 केले , दही, शहद और नारियल तेल ले और mixer में एक पेस्ट बना लें और 20 से 30 मिनिट तक इस पैक को अपने बालों पर लगाएं। इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें। इस पैक को महीने में 4 से 5 बार लगाएं और कुछ ही दिनों में आपको अंतर जरूर दिखेगा।

 

Exit mobile version