Site icon hindiprerna.com

Cartoon Network हो रहा है बंद? भावुक हुए लोग, पोस्ट कर जताई भावनाएं ! Is CN really dead?

cartoon network
Cartoon Network से हमारी बोहोत सी यादें जुड़ी हुई हैं। हमारा बचपन ही cartoon network देखते हुए गुजरा है। लेकिन अब खबर आ रही है की Cartoon network बंद होने जा रहा है।

कैसे फैली खबर?

दरअसल ये खबर फैलनी तब शुरू हुई जब X पर animation works ignited नाम से एक यूजर ने लिखा की कार्टून नेटवर्क बंद हो रहा है। उसने #RIPCartoonNetwork  का हैशटैग भी डाला। इतना ही नहीं इस पोस्ट में एक वीडियो भी लगाई गई। उस वीडियो में बताया गया था की कार्टून नेटवर्क बंद हो रहा है। क्योंकि अब मार्केट में बोहोत से Animation studios आ चुके हैं। जिसके कारण लोग बेरोजगार हो रहे हैं। कंपनी द्वारा नए कर्मचारियों को भी निकल दिया गया है। इतना ही नहीं कंपनी द्वारा कई प्रोजेक्ट्स भी बंद कर दिए गए हैं।
इस पोस्ट के बाद ही यह हैशटैग ट्रेंड करने लगा और लोग पोस्ट करने लगे। इस खबर के आते ही लोग अपना बचपन याद कर भावुक होने लगे और अपनी भावनाएं भी शेयर करने लगे।

लेकिन क्या सच में Cartoon Network बंद होने जा रहा है?

आपको अब सचाई भी बता देते हैं। तो सचाई यह है की यह बस एक अफवाह है। कार्टून नेटवर्क बंद नहीं होने वाला है। Economic Times की एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि भी की गई है। वास्तव में उस यूजर द्वारा की गई पोस्ट का उद्देश्य कुछ और ही था। उस पोस्ट के द्वारा जो मैसेज पहुंचाना था वो ये था की कैसे एनीमेशन इंडस्ट्री बोहोत सारे challenges face कर रही है।
जिसका मतलब लोगो ने यह निकाल लिया की Cartoon Network बंद होने जा रहा है।
Also check this out :
Exit mobile version