hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

brain eating amoeba ब्रेन को खाने वाला जीव
Health

Brain eating Amoeba :मानव के ब्रेन को खाने वाला जीव, 15 दिनों में मौत ! Naegleria Fowleri नाम का हो जाता है ब्रेन इन्फेक्शन

Brain eating amoeba found in Kerala !

केरल में 14 साल के बच्चे के साथ एक बेहद ही दुखद हादसा हुआ है। बताया जा रहा है की बच्चे की मौत Naegleria Fowleri नामक अमीबा के शरीर में पहुंचने से हुई है। इस जीव को आम भाषा में ब्रेन खाने वाली अमीबा भी कहा जाता है। आपको बता दें की केरल में इस घातक बीमारी के कारण 3 मौत हो चुकी हैं।
अब हाल ही में इस जीव ने एक 14 साल के बच्चे की भी जान ले ली है। डॉक्टर के मुताबिक बच्चे की मौत ब्रेन इन्फेक्शन के कारण हुई है। सूत्रों के अनुसार यह इन्फेक्शन बच्चे के तलाब में नहाने के बाद हुआ, जो जीव बच्चे के शरीर में नाक के द्वारा पहुंचा था। इसके कुछ दिन बाद ही लक्षण दिखने शुरू हो गए। जैसे तेज सिर दर्द और उल्टी। जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान ही बच्चे ही मौत हो जाती है।

Naegleria Fowleri :

Brain eating Amoeba एक जीव है जो पानी में रहता है और नाक के द्वारा शरीर में प्रवेश करता है। यह सूक्ष्म जीव पानी और मिट्टी में पाया जाता है। यह इंसान के ब्रेन में सूजन और इन्फेक्शन बना देता है, जिसके कारण इंसान की मौत हो जाती है।

लक्षण :

इस brain eating amoeba के लक्षणों की बात करें तो मरीज को सिर दर्द, तेज बुखार, मतली, उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इतना हीं नहीं मरीज की मानसिक स्थिति में भी बदलाव और दौरा पड़ना जैसे लक्षण होने लगते हैं। यह जीव इंसान की नाक के द्वारा शरीर में प्रवेश करता है और ब्रेन तक पहुंचता है और ब्रेन के टिश्यू को नष्ट कर देता है। जिसके कारण मरीज को ब्रेन इन्फेक्शन होने लगता है। सूत्रों के अनुसार यह ब्रेन खाने वाली अमीबा इंसान के नर्वस सिस्टम को paralysis कर देता है।

बचाव :

इस बीमारी से बचाव के लिए भी कुछ उपाय बताए गए हैं। इस बुमारी से बचने के लिए तालाब या स्विमिंग पूल में जाने से बचें। उसी स्विमिंग पूल में जाएं जो chlorine युक्त हो। तलब वगेरह में नहाते वक्त अपने चेहरे को पानी से बाहर रखें और साथ ही इसके लक्षण दिखने पर तुरंत ही डॉक्टर को दिखाएं। पानी को उबालकर और फिर उसको ठंडा करके नाक को साफ भी करें।
Do check this also :

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *