Site icon hindiprerna.com

BMW Car crash Mumbai: मिहिर शाह हिरासत में? पिता का पद भी छीना गया, बार पर चलाया बुल्डोजर!!

bmw car crash mumbai

BMW Car crash Mumbai Updates!

BMW hit and run केस में मिहिर शाह हादसे के बाद से ही मौके से फरार था। लेकिन बुधवार को मुंबई अदालत द्वारा आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
आपको बता दें की मिहिर शाह द्वारा स्कूटी सवार दंपति को गाड़ी से टकर मार दी गई थी। जिसमे महिला की मौत हो गई है और पति जख्मी है। सूत्रों के मुताबिक महिला को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा गया जिसके कारण उसकी मौत हो जाती है।
bmw car crash mumbai
मिहिर शाह तबसे ही फरार थे लेकिन अब उनको सात दिन के लिए हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है की मिहिर शाह को उनके पिता ने ही भागने में मदद की थी। मिहिर हादसा होते ही ऑटो से फरार हो गया था। खबर है की मिहिर मौके से फरार हो कर अपनी girlfriend के घर पहुंचा। उसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड ने मिहिर की बहन को फोन किया और उसकी बहन ने ही मिहिर और उसके दोस्त को बोरीवली ने पनाह दी।
इसके बाद मिहिर शाह ने अपने परिवार और अपने दो दोस्तों के साथ शाहपुर के एक रिसॉर्ट में जाने का फैसला किया। लेकिन इस से पहले ही पोलिस द्वारा उसके एक दोस्त की पहचान कर ली गई थी और विरार पहुंच कर उसके दोस्त ने जब 15 मिनिट के लिए फोन ऑन किया तब लोकेशन ट्रेस करके दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया और 16 जुलाई तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।

बार पर चलाया बुल्डोजर

इसके साथ ही एक BMW Car crash मामले के बारे में बड़ी खबर जो सामने आ रही है वो ये है की रात को मिहिर ने जिस बार में शराब पी थी, उस पर BMC द्वारा कुछ हिस्सों पर बुलडोजर चला दिया गया है। बार पर 25 साल से कम उम्र के लोगों को शराब देने का आरोप है और साथ ही संपति पर अवैध निर्माण करने का भी। इसलिए इन अवैध हिस्सों को हटा दिया गया है।

पिता का छिना पद

इस BMW Car crash के मामले के चलते मिहिर के पिता शिवसेना नेता राजेश शाह से भी उनका पद छीन लिया गया है। आपको बता दें की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा राजेश शाह को BMW Car crash मामले के चलते पार्टी के पद से हटा दिया गया है। राजेश शाह को भी अपने बेटे के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद ने उनको जमानत भी मिल गई थी।
Check this out also, related article :
Exit mobile version