Bigg boss ott season 3
बीते दिन Bigg Boss OTT 3 का ग्रैंड प्रीमियर, दिल्ली में बहुत तड़कते भड़कते तरीके से किया । Bigg Boss होस्ट “अनिल कपूर” ने हमारे चहेते गाने जैसे “काटे नही कट ते” गाने पर स्टेज परफॉर्मेस देकर शो में चार चांद लगा दिए ।
अबतक आपने देखा मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ दिल्ली की चर्चित लड़की का नाम लिया गया था जिन्होंने शो में एंट्री कर ली हैं ।
शो के दूसरे खिलाड़ी रहेंगे “लव कटारिया” जो की पेशे से यूट्यूबर और एक्स विजेता “एलविश यादव” के साथी भी है ।
शो के अगले खिलाड़ी हैं “विशाल पांडे” जिन्होंने अपने करियर की शुरूवात”टिकटोक” नामक प्लेटफार्म पर वीडियो बनाने से की थी । “विशाल पांडे” आज सोशल मीडिया पर एक बड़े चेहरे बन चुके हैं जिनके 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है ।
शो की अगली खिलाड़ी रहेंगी “सना मकबूल खान” जिन्होंने अपने करियर की शुरूवात 2009 में एक नाटक से की थी । सना खान खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रह चुकी है ।
शो के पांचवे खिलाड़ी हैं “रनवीर शोरे” जो की हिंदी फिल्मों में काम कर चुके है , पर हिंदी फिल्मों के साथ इनका तालमेल ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया ।
शो की अगली खिलाड़ी रहेंगी “शिवानी कुमारी” जो की इनफ्लुएंसर है, गांव वाले देते थे ताने , बहुत मेहनत से पहुंची यहां तक । इंस्टाग्राम पर इनके 4 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स है । शिवानी के पैदा होते ही 1 महीने बाद इनके पिता का निधन हो गया था ।
शो के सांतवे खिलाड़ी रहेंगे “दीपक चौरैशिया” जो की पेशे से एक 55 साल के पत्रकार हैं ।
अनिल कपूर के हमशक्ल और बॉडी बिल्डर “जियोवन्नी डेलबिओन्डो” एक फिटनेस कोच हैं । जिनका एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में स्वागत किया जाएगा ।
नीरज गोयत भी इस साल खिलाड़ी रहेंगे इस शो का, जो की पेशे से एक बहुत तगड़े बॉक्सर है । शो में देखते हैं इनके मुक्के कहा तक चल पाएंगे ।
शो में पायल मालिक, कृतिका मालिक और अरमान मालिक भी होंगे जो की 3 पति पत्नी हैं ।