हाल ही में चल रहे Bigg Boss का सफर खत्म हो गया है और अनिल कपूर ने विजेता घोषित कर दिया है । खिलाड़ियों की बात करें तो इस बार Bigg Boss में कड़ी टक्कर देखने को मिली, पर सारे खिलाड़ी मन लगाकर खेले । दर्शकों को भी अबकी बार भरपूर मनोरंजन मिला, विशेष रूप से मशहूर युटुबर लव कटारिया आने के बाद । Top 5 खिलाड़ियों की बात करें तो साई केतन राव, रणवीर सोरे, सना मकबूल खान, कृतिका मलिक और नेजी रहे ।
Video: Anil Kapoor hand over the Bigg Boss OTT 3 winning trophy to #SanaMakbul pic.twitter.com/diunZ6wGrp
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 2, 2024
Bigg Boss OTT 3 Finale Highlights
अनिल कपूर ने झक्कास रूप से शो में प्रवेश लिया और अपनी आने वाली फिल्म (Stree – 2) का परमोशन किया जो की श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ आने वाली है । उसके बाद घर के अंदर बचे Top – 2 खिलाड़ी जिनके नाम सना मकबुल खान और नेज़ी है उनको बाहर बुलाया गया और अनिल कपूर के दोनों तरफ एक-एक खिलाड़ी को खड़ा कर दिया गया और अनिल कपूर काफ़ी समय तक मजाक मस्ती करते रहें और उसके बाद एकदम से अनिल कपूर ने सना मकबुल खान का हाथ ऊपर किया और उनको विजेता ठहराया । उसके बाद सना मकबुल खान को ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का इनाम भी दिया गया ।
Also read this :Salman Khan and Lawrence Bishnoi :सलमान खान को मारने के लिए दी 20 लाख की सुपारी !!