Bigg Boss 18 में हार्दिक पांड्या की ex-wife नताशा की एंट्री, तलाक के पीछे का कारण होगा रिवील
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 जल्द ही आने जा रहा है। आए दिन Bigg Boss 18 से जुड़ी कोई न कोई नई अपडेट आती रहती है। इस बार शो में कौन कौन से कंटेस्टेंट्स होंगे, इसके बारे में भी खबरें सुर्खियों में है।
क्या नताशा स्टेंकोविच होंगी Bigg Boss 18 का हिस्सा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही है की इस बार हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेंकोविच भी शो का हिस्सा हो सकती हैं। बताया जा रहा है की शो मेकर्स ने नताशा को भी अप्रोच किया है। लेकिन इस बात की अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही हुई है। खबर तो ये भी है की नताशा के बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर भी उनके साथ शो में एंट्री करेंगे।
अगर नताशा शो में आती हैं तो उम्मीद है की वे अपने और हार्दिक के तलाक की वजह भी रिवील कर सकती हैं। नताशा और हार्दिक के तलाक की वजह अभी तक सीक्रेट ही है। फैंस अभी तक सस्पेंस में ही हैं। लेकिन लग रहा है की यह राज अब ज्यादा दिन छुपा नहीं रह सकता।
इसी हफ्ते टीजर रिलीज
कहा जा रहा है की इसी हफ्ते Bigg Boss 18 का टीजर रिलीज किया जा सकता है और अक्टूबर तक Bigg Boss 18 भी स्ट्रीम किया जाएगा। फैंस को हमेशा से ही इस शो का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। इस बार के बिग बॉस की थीम टाइम ट्रैवल हो सकती है। इसके अलावा मनीषा रानी और मुनावर फरुखी भी शो में दिखाई देंगें।