Site icon hindiprerna.com

Sun tanning को अब भूल जाओ। 4 Best remedies for sun tan removal.

remedies for sun tan removal

Remedies for Sun tan removal :

 

गर्मियों के मौसम की सबसे बड़ी दिक्कत सबको sun tanning की ही होती है। थोड़ी सी देर बाहर जाते ही हमारी त्वचा का ग्लो चला जाता है। और साथ ही रंग भी काला पड़ने लगता है। परंतु खुशी की बात यह है की sun tanning ko हटाया भी जा सकता है। हम हमेशा से ही अपनी दादी या नानी से नेचुरल स्किन केयर के बारे में सुनते आए हैं। आजकल मार्केट के products में केमिकल की मात्रा भरपूर होती है। इसलिए घरेलू नुस्खे ही अच्छे बताए गए हैं।

आज हम आपके लिए 4 ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं, जिनका प्रयोग करने से आपको sun tanning की चिंता ही नहीं रहेगी। आप अपने पास उपलब्ध समान के अनुसार किसी भी रेमेडी का प्रयोग कर सकते हैं। These remedies of sun tan removal will work like boon.

1. Beetroot face mask :

Beetroot आपके sun tan को remove करने के साथ साथ आपके फेस पर गुलाबी ग्लो लाने में भी काफी मदद करता है। Beetroot का रस, दही और बेसन का एक पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनिट बाद मुंह धो लें। इस पैक को हफ्ते में 2 bari लगाए और जल्द ही आपको results दिखने शुरू हो जायेंगे।
2. Haldi और बेसन pack:
हल्दी और बेसन की मदद से आप sun tanning को आसानी से हटा सकते हैं। पैक को बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी, 1 चम्मच बेसन , और गुलाबजाल और दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें। 10 मिनिट तक इस पैक को फेस पर लगाने के बाद धो लें। महीने में कम से कम 2 से 3 बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

3. Besan और दही :

बेसन का इस्तेमाल हम सदियों से स्किन केयर में करते आ रहे हैं। हमारी दादी, नानी के मुंह से हमने बेसन के फायदे तो सुने ही होंगे। इस पैक को बनाने के लिए बेसन और दही का एक पेस्ट बना लें और लगाए । 15 माइनर बाद चेहरे को अच्छे से धो लें । महीने में 3 से 4 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। आप जरूर अपने चेहरे पर ग्लो नोटिस करेंगे।

4. Alovera:

 

Alovera के जितने फायदे गिनवाए जाएं उतने ही कम लगने लगते हैं। एलोवेरा आपकी एंटी बैक्टेरियल प्रोपर्टीज की वजह से जाना जाता है। Alovera न केवल स्किन के लिए बल्कि बालों के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध हुआ है। अलवेरा हमारी स्किन और बालों को mosturize भी करने में मदद करता है। आप फ्रेश नेचुरल एलोवेरा भी इस्तेमाल कर सकते हैं, परंतु न मिलने पर आप मार्केट से भी एलोवेरा gel खरीद सकते हैं।
These are best remedies for sun tan removal. Please let us know which remedy do you find helpful.
Exit mobile version