Site icon hindiprerna.com

Bengal Sonagachi Sex Workers’ ने रेप मामले पर की ऐसी दिल दहलाने वाली अपील वीडियो हुआ वायरल !!

Bengal Sonagachi Sex Workers'

Kolkata के RGK अस्पताल में हुए 31 साल की महिला के रेप और मर्डर केस ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया है । उसके बाद से भारत के बहुत सारे लोग हड़ताल पर उतर चुके हैं और भारत सरकार से ठोस से ठोस कदम लेने की अपील भी करी है ।
इसी दौरान Kolkata Sonagachi की एक Red Light Area मैं रहने वाली युक्ति का वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है , जिसमें कि उस महिला ने एक आशा को जिंदा रखते हुए कहा है कि – “अगर आपके अंदर इतनी हवस है तो हमारे पास आइए, ऐसे रेप जैसी गंदी हरकतें करके आम लड़कियों की जिंदगी ना खराब करें”
इस statement की वजह से वह Internet Sensation बन गई हैं और Social Media चलाने वालों ने उनकी सराहना की है की (रेपिस्ट) को उनसे कुछ सीखना चाहिए ।

उन्होंने यह भी कहा है कि – “अगर आपके पास 20, 50 या ₹100 भी है तो भी आप यहा आकर अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं पर प्लीज ऐसे मासूम लड़कियों के साथ गलत मत कीजिए” ।
Social Media पर बहुत सारे लोगों ने इसे सरहाना दी है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह Lust नहीं है वह Haivaniyat और Darindagi है और जो लोग Prostitution के बारे में बुरा- भला कहते हैं आप लोग बताइए क्या कोई जानवर Prostitute के साथ ऐसा करें तो ठीक होगा? क्या वह औरत कोई इंसान नहीं है?
कोलकाता केस की बात करें तो आखरी 10 दिनों में बहुत से डॉक्टर हड़ताल पर रहे हैं ताकि उस लड़की को जल्द से जल्द न्याय मिल सके, जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने 10 लोगों की नेशनल टास्क फोर्स बिठाई है ताकि हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ काम करते समय कुछ गलत ना हो सके और अदालत ने कहा कि चौबीसों घंटे समर्पण के बावजूद, स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों के भीतर अप्रतिबंधित पहुंच ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स को हिंसा के प्रति संवेदनशील बना दिया है।

Exit mobile version