NCP नेता बाबा सिद्दीकी को तीन हमलावरों ने मुंबई में मार गिराया । बुलेट प्रूफ होने के बाद भी रेंज रोवर के शीशों को पार कर गई गोलियां । बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेवारी । फेसबुक पर भी दी है चेतावनी ।
सलमान-दाऊद से नाता था Baba Siddiqui का
बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी के हत्या की वजह सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से जुड़ाव था ।
फेसबुक पर बिश्नोई गैंग ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि – “ओम, जय श्री राम, जय भारत’ ने फिर दिनकर की रश्मिरथी को उद्धृत किया, “जीवन का मूल्य समझता हूं, धन को धूल समझता हूं क्या वही सत्कर्म था जो निभाए, निभाए मित्रता का धर्म था जो।”
वहीं दूसरी तरफ गैंग के एक सदस्य ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि –
हमला करने वाले तीन शूटरो में से दो शूटर पकड़े गए और आपको बता दे कि उनमें से एक शूटर वही था जिसने सलमान खान के घर गोली भी चलाई थी । बिश्नोई गैंग ने चेतावानी देते हुए यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति सलमान खान या दाऊद इब्राहिम की मदद करेगा तो वह भी मारा जाएगा ।
कौन थे Baba Siddiqui….?
महाराष्ट्र के सियासत का बड़ा नाम और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी बिहार के गोपालगंज में पैदा हुए थे और इसी जिले में माझा ब्लॉक के शेख टोली गांव में सिद्दीकी का पुश्तैनी घर भी है ।बाबा सिद्दीकी के दादा मुंबई आ गए थे जब वे 5 साल के थे और उनके पिताजी अब्दुल रहीम सिद्दीकी घड़ी बनाने का काम करते थे । बाबा सिद्दीकी के पॉलिटिशियन करियर की शुरुआत साल 1977 में छात्र नेता के रूप में हुई, उसके बाद सिद्दीकी कांग्रेस में रहे और साल 1999, 2004 और 2009 में विधायक भी चुने गए । इसके बाद बाबा सिद्दीकी कांग्रेस को छोड़कर NCP (अजीत पवार गुट) में शामिल हो गए थे । बॉलीवुड में भी बाबा सिद्दीकी की गहरी पैठ थी । बताया जा रहा है कि सलमान और शाहरुख के मन मुटाव को भी बाबा सिद्दीकी ने ही समझौता कराकर गले मिलवाया था और यह भी बताया जा रहा है कि सुनील दत्त ने ही बाबा सिद्दीकी की को संजय दत्त से मिलवाया था, उसके बाद संजय दत्त के जरिए सलमान खान भी बाबा सिद्दीकी से मिले ।
कैसे हुआ Baba Siddiqui पर हमला
12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी कार में सवार थे । पिस्टल से निकली हुई गोली ने बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल की तरफ मोड़ दिया । जिसके बाद बाबा सिद्दीकी के मौत की खबर लोगों के सामने आई । बुलेटप्रूफ गाड़ी रेंज रोवर में सवार होने के बाद भी गोली शीशे को चीरती हुई बाबा सिद्दीकी के सीने में जा लगी । 360* Shield off protection होने के बाद भी लगभग 2 से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी के सीने और पेट पर जा लगी ।