Site icon hindiprerna.com

Ankita Bhakat and Dhiraj Bommadevara in Paris Olympics 2024 : तीरंदाजी में भारत को मिली निराशा, जरा सी चूक के कारण हाथ से गया मेडल

Ankita Bhakat and Dhiraj Bommadevara in Paris Olympics 2024 :

India in Paris Olympics 2024 :

भारत पेरिस ओलंपिक 2024 में धूम मचा रहा है। भारत की खिलाड़ियों द्वारा तीन ब्रॉन्ज जीते जा चुके हैं। आज फिर से भारत के पास एक और ब्रॉन्ज लाने का मौका था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह जीत भारत को नही मिल सकी।।

Ankita Bhakat and Dhiraj Bommadevara in Paris Olympics 2024 :

अंकित भक्त और धीरज बोम्मादेवरा के पास एक फिर से इतिहास रचने का सुनहरा मौका था। अंकिता और धीरज ने आज तीरंदाजी के मिक्सेड इवेंट में पार्टिसिपेट किया। कांस्य जीतने के लिए Ankita Bhakat और Dhiraj Bommadevara को अमेरिकी जोड़ी के साथ मुकाबला करना था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण अंकिता और धीरज को 2-6 की हार से मेडल अपने हाथों से गवाना पड़ा।

Also read this :Air India flights got cancelled? जानिये क्यों एयरलाइन द्वारा उड़ाने रोकी गई, पश्चिमी एशिया से क्या है संबंध?

अंकिता और धीरज का सामना अमेरिकी जोड़ी केसी कौफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन से हुआ। पहले सेट में दोनो टीमों का स्कोर 38- 37 रहा और 2- 0  के साथ अमरीका की जीत हुई तो वहीं दूसरे सेट में 37- 35 स्कोर रहा और 4 -0 से भारत फिर से हार जाता है।
तीसरे सेट में भारत शानदार प्रदर्शन करते हुए 38-33 से खेल कर स्कोर को 2-4 कर देते हैं। लेकिन अगले ही सेट में अमरीका 6-2 से मैच जीत कर ब्रॉन्ज को अपने नाम कर लेता है।
Ankita Bhakat and Dhiraj Bommadevara in semifinals: आपको बता दें की अंकिता और धीरज सेमीफाइनल के पहले सेट में जीत हासिल कर चुके थे, लेकिन सेमीफाइनल में साउथ कोरिया की जोड़ी किम वूजिन और लिम सिहियोन से भारत को फिर हार का सामना करना पड़ा । इसके बावजूद भी भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मुकाबले में भेजा गया।
Exit mobile version