Anant Ambani Wedding menu List Is Here !!
भारत में कोई शादी बिना स्वादिष्ट खाने के पूरे नहीं होती, हर कोई शादी में खाने के लिए जाता है । आपने हर एक स्वादिष्ट से स्वादिष्ट व्यंजन खाई होगी पर क्या आप जानते हैं भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी में क्या खान पान रहा होगा ।
सूत्रों के मुताबिक वाराणसी के मशहूर भोजनालय काशी चाट भंडार को यह मौका सौंपा गया । नीता अंबानी जी खुद 24 जून को काशी चाट भंडार पर पहुंची और कुछ मशहूर व्यंजन जैसे टिक्की, टमाटर चाट, चना कचोरी, पालक चाट और कुल्फी को चखा और चखने के बाद वह बहुत खुश हुई ।
Menu List मैं शामिल थे
- टमाटर चाट
- पानी पुरी
- दही भल्ला
- प्लेन सोहर
- कुल्फी फालूदा
- भल्ला पपड़ी
- मिक्स चाट
- दही पुरी
- चुरा मटर
- पापड़ी चाट
- समोसा
- गुलाब जामुन
- पालक चाट
- टिक्की
- चना कचोरी
Also check this out :
अक्षय कुमार नहीं बुलाने पर भी नहीं गए अनंत अंबानी की शादी में, जानिए क्या है बड़ी वजह ?
1 COMMENTS