Site icon hindiprerna.com

Anant Ambani Wedding – पृथ्वी का सबसे महंगा विवाह ??

Anant Ambani Wedding

 Anant Ambani Wedding :

अनंत अंबानी जो कि मुकेश अंबानी के बेटे और धीरूभाई अंबानी के पोते हैं । अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को मुंबई में हुआ था उनके दो भाई और बहन भी है जिनका नाम है आकाश और ईशा । अनंत अंबानी की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई जो की मुंबई में स्थित है और उसके बाद उन्हें ग्रेजुएशन के लिए ब्राउन यूनिवर्सिटी में भेजा गया जो की रोड आइलैंड में हैं । अनंत अंबानी को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साम्राज्य के वारिस में से एक माना जाता है ।

सात महीने की लंबी परीक्षा के बाद आखिरकार भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे आनंद अंबानी का विवाह फार्मास्यूटिकल उत्तराधिकरणी राधिका मरचेंट के साथ हो ही गया  । श्री मुकेश अंबानी जी ने खर्चे की चिंता ना करते हुए देश-विदेश के बड़े-बड़े सितारों को आमंत्रित किया । उन बड़े सितारों का नाम है शाहरुख खान – गौरी खान, किम करदाशियां, निक जोनास – प्रियंका चोपड़ा और ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर टोनी ब्लेयर भी शामिल थे । यहां तक की WWE स्टार जॉन सीना भी शादी में देखे गए । रंग मंच के लिए जस्टिन बीबर को मौका दिया गया । पुराने बॉलीवुड सितारों की बात करें तो रजनीकांत और संजय दत्त को भी देखा गया ।


बारिश से भीगी मुंबई में, पुलिस ने अंबानी के 16000 क्षमता वाले जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के आसपास के क्षेत्र में रेड कारपेट शैली के आगमन कार्यक्रम से पहले सड़के बंद कर दी ।


Anant Ambani Wedding Foreigner’s Dress Code : विदेशी मेहमानों के लिए परंपरागत ड्रेस कोड रखा गया था । जॉन सीना नीली शेरवानी और सफेद पेंट में देखे गए जबकि निक जोनास बेबी पिक कपड़े पहने हुए देखे गए ।

 

सूत्रों के माने तो जो गाउन नीता अंबानी जी ने पहना था उसको तैयार करने में 40 दिन से ज्यादा लगे थे । अंबानी फैमिली के ज्यादातर कपड़े भारत के जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजायन किए गए थे ।
अनंत अंबानी की बड़ी बहन जिनका नाम ईशा है उनकी शादी भी ऐसे ही 2018 में बिजनेसमैन आनंद पिरामल के साथ जोरों शान शौकत के साथ की गई थी ।

 

Also check this out:

Anant and Radhika wedding menu list is here !!

 

Exit mobile version