Site icon hindiprerna.com

Adnan Sheikh wedding : मास्क के पीछे छुपाया दुल्हन का चेहरा, खुशी के पल में इमोशनल हुए अदनान शेख

Adnan Sheikh wedding: फेमस यूट्यूबर अदनान शेख के सिर पर सेहरा सज गया है। Adnan Sheikh ने Bigg Boss ott 3 में भी वाइल्डकार्ड एंट्री की थी। हालांकि वे शो में कम ही समय टिक पाए थे।

Adnan Sheikh बने दूल्हा

सोशल मीडिया पर चारो ओर अदनान शेख की शादी की चर्चे हैं। अदनान शेख आखिरकार दूल्हा बन गए हैं। उन्होंने पूरी धूम धाम से अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। 20 सितंबर से लेकर 23 तारीख तक उनकी शादी की रस्में चली।
22 सितम्बर को कपल की हल्दी रखी गई, जिसके फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं। संगीत सेरेमनी 23 सितंबर को मुंबई में रखी गई। जिसमे Adnan Sheikh ने भी खूब जम कर डांस किया है।

Also Read This – Laapataa Ladies : Oscar 2025 में हुआ नॉमिनेशन, किरण राव का सपना हुआ पूरा

टीम 07 के मेंबर और Adnan Sheikh के खास दोस्त फैजल शेख समित सना मकबूल, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे भी अदनान के साथ जश्न में शामिल होते दिखे।

मास्क के पीछे छुपा दुल्हन का चेहरा

लेकिन Adnan Sheikh की दुल्हन का चेहरा अभी तक सामने नहीं आया है। शादी के दौरान भी उनका चेहरा मास्क के पीछे छुपा रहा। दुल्हन ने हैवी लहंगा और लाल दुपट्टे के साथ मास्क भी स्टाइल किया। हालांकि Adnan Sheikh की वाइफ का नाम आएशा शेख बताया जा रहा है।

इमोशनल हुए अदनान शेख

शादी की रस्मों के दौरान अदनान शेख इमोशनल भी हो जाते हैं। जिसमे उनकी होने वाली बीवी उन्हें संभालते नजर आ रही हैं।
Exit mobile version