Actor Rajnikanth चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती हो चुके हैं पेट में तेज दर्द की वजह से । हुआ यह की Actor Rajnikanth हाल ही में फिल्मों के साथ बहुत ज्यादा busy चल रहे थे पर किसी कारणवश उनके पेट में बहुत दर्द होने लगता है जिससे उन्हें अक्टूबर महीने में होने वाले फिल्मों को postpone करना पड़ता है ।
Superstar Rajinikanth (73) was admitted to Apollo hospital in Chennai late on Monday. #Rajnikanth is likely to undergo an elective procedure on Tuesday and his condition was stable, hospital sources said.#SuperstarRajinikanth pic.twitter.com/USqfyy3lqc
— Surya Reddy (@jsuryareddy) October 1, 2024
Actor Rajnikanth अभी खतरे से बाहर हैं !
सूत्रों से पता चला है कि Actor Rajnikanth फिलहाल के लिए खतरे से बाहर हो चुके हैं । उन्हें एक Elective Procedure के कारण Admit किया गया था और Cardiology Department उनका देखरेख करेगी । Procedure, Cat Lab मैं आज अपनी जगह ले लेगा उसके अलावा डरने की कोई बात नहीं है ।
Thank god. #Thalaivar #Rajnikanth is feeling better. pic.twitter.com/HDEPonP7tn
— Live Simple (@mecsmyself) October 1, 2024
Also Read This – Govinda got hit by bullet! हेल्थ उपदते किया जारी, सुबह पांच बजे हुआ हादसा
भारी संख्या में चाहने वाले कर रहे हैं Actor Rajnikanth के ठीक होने का इंतजार !
जैसा कि आपको पता ही है Actor Rajnikanth के बहुत से चाहने वाले हैं । पहले भी जब Actor Rajnikanth को admit किया गया था तो चाहने वालों की संख्या की wishes और prayers बहुत ज्यादा हो गई थी । हम सब आशा करते हैं कि Actor Rajnikanth जल्दी ठीक हो जाएंगे और जल्द ही अपने चाहने वालों के बीच लौटेंगे ।