हाल ही में एक वायरल वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है एक लड़की बड़े ही अभद्र और अपमानजानक रुप में इंदौर में टहलती नजर आ रही है वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की बिना शर्माए इंदौर की सड़कों पर खुलेआम बिना किसी शर्म और लिहाज के घूमते नजर आ रही है ।
इंदौर में लड़की ने पहले अश्लील कपड़े पहन बनाई रील..
– वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांग रही युवती.#MadhyaPradesh #Indore #viralvideo #Reel #Nedricknews pic.twitter.com/ZqiJ6NojkW— Nedrick News (@nedricknews) September 26, 2024
Woman in Bra case – BJP Leader और Minister Kailash Vijayvargiya ने दिया बयान
इससे पहले भी @KailashOnlineजी ने एक मंच से आपत्ति जताई थी मैं उस बात से सहमत थी और आज वो ही बात सच होते हुए रील के नशे रूप में हमारे सामने आई मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूँ। इंदौर तन मन से भी स्वच्छ बने और ऐसे लोगों को भी सद्बुद्धि मिलें यही ईश्वर से प्रार्थना है। #Indore pic.twitter.com/czw0r99Tbb
— Pragya Phillips (@PhillipsPragya) September 25, 2024
Kailash Vijayvargiya जो कि BJP Leader और Minister है urban Administration के उन्होंने बयान दिया है कि इंदौर के महिला संगठन, पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने वाले हैं और कहा है कि इंदौर एक सांस्कृतिक शहर है, इस प्रकार की अभद्रता और अश्लीलता बिल्कुल भी स्वीकार नहीं होगी । यह बात जायज है कि भारतवासियों को हर प्रकार से हक दिए गए हैं पर अगर वह किसी जाति या धर्म को ठेस पहुंचाते हैं तो बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा और जनता से अपील भी की है कि समाज को ऐसे लोगों का बहिष्कार कर देना चाहिए ।
Also Read This – Riya Barde – बांग्लादेशी घुसपैठी निकली पोर्न स्टार !!
Woman in Bra case – लड़की ने अपनी सफाई में बनाई 2 और विडियो
Most girls wear this type of half naked clothes.
—As per a resident of scheme 78, Vijaynagar, Indore.So this is the #AadarshDincharya of most girls according to her?
And she’s openly challenging the police also.
Has Indore police lost its power over them?#RaaMachaMacha https://t.co/sDSBzFM4pr pic.twitter.com/YWw6FTtI9w
— Indira Gandhi (@Vgina_privilege) September 25, 2024
पहली वीडियो में लड़की ने सफाई देते हुए कहा कि “उसे इतनी समझ है कि उसने क्या पहना है उसने वही पहना है जो हर एक लड़की पहनती है उसने कुछ गलत नहीं किया है अगर किसी को यह गलत लगता है तो उनसे जाकर बात कर सकता है”
Indore में एक लड़की ने भीड़ के बीच ब्रा और शॉर्ट्स पहनकर वीडियो शूट कराया। उसके बाद उसने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। विरोध बढ़ने पर अब माफी मांग रही हैं।#indoreviralvideo #Reel pic.twitter.com/QshQIS9444
— Aviral Singh (@aviralsingh15) September 26, 2024
दूसरी वीडियो में जब लड़की को पता चल चुका की वीडियो बहुत ज्यादा वायरल होने की वजह से वीडियो सरकार तक पहुंच चुकी तो लड़की ने कहा है कि “उसे अपनी गलती स्वीकार है और वह आगे से ऐसा कुछ भी नहीं करेगी अगर किसी को ठेस या अपमान हुआ है तो वह उसके लिए भी शर्मिंदा है”
Also Read This – Bengal Sonagachi Sex Workers’ ने रेप मामले पर की ऐसी दिल दहलाने वाली अपील वीडियो हुआ वायरल !!
Woman in Bra case – लड़की पर कार्रवाई होगी, जनता की मिक्स व्याख्या
जैसा कि Kailash Vijayvargiya जो कि BJP Leader और Minister है urban Administration के उन्होंने कहा है की लड़की पर कार्रवाई होगी । बताया जा रहा है कि पुलिस ने investigation शुरू कर दिया है और लड़की का नाम क्या है, लड़की कहा रहती है, लड़की क्या करती हैं सब कुछ पता लगाया जाएगा और लड़की पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ में जनता ने भी अपने कॉमेंट्स दिए हैं जिसमे की आधे लोग लड़की की साइड बोल रहे हैं और आधे लोग लड़की के opposite में स्टेटमेंट दे रहे हैं जिसमें कुछ लोगों ने कहा है कि ऐसी चीज एक दायरे में रहकर करनी चाहिए, वहीं कुछ ऑनलाइन यूजर्स कह रहे है कि समाज और स्वतंत्रता के दायरे को देखकर ऐसे काम करने चाहिए ।
2 COMMENTS