Korean Drama : कोरियन ड्रामा मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन है। आपको हर तरह के कोरियन ड्रामा देखने को मिल सकते हैं, कॉमेडी, लव, क्राइम और न जाने किस किस तरह के। आजकल सिर्फ कोरिया में ही नहीं बल्कि सभी जगह कोरियन ड्रामा का क्रेज बढ़ चुका है।
तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, 9 ऐसे Korean drama, जो कॉमेडी से भरपूर हैं। कॉमेडी लवर्स के लिए ये बहुत ही शानदार हैं, और जिनसे आपका मन कभी नही भरने वाला है। इन कोरियन ड्रामा को आप जितनी बार भी देख लें, आपका मन कभी नही भरेगा।
Comedy Korean Drama
1.Welcome to Waikiki
Welcome to Waikiki एक बहुत ही फेमस korean drama है। इस ड्रामा में आपको अनेक कॉमिक एलिमेंट्स देखने को मिलने वाले है। यह ड्रामा वन ऑफ़ द बेस्ट कोरियन ड्रामा में से है। तो कहानी होती है तीन दोस्तों की, जिनका एक गेस्ट हाउस है। पूरी कहानी में कैसे तीनो दोस्त उस गेस्ट रूम को चलने के लिए संघर्ष करते हैं, यही दिखाया गया है। जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वैसे ही नए किरदार भी कहानी में जुड़ते रहते हैं। आप इसको viki app पर फ्री में भी देख सकते हैं।
2. Waikiki 2
Waikiki 2 को साल 2019 में रिलीज किया गया था, जो की waikiki का ही दूसरा सीजन है। इस कहानी में भी तीन दोस्त कैसे अपने सपनो को पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं, दिखाया गया है।।इस सीजन में कहानी के किरदार बदल दिए गए हैं। लेकिन इस ड्रामा को देखते वक्त भी आपको कहीं भी कॉमिक एलिमेंट्स की कमी महसूस नहीं होने वाली है। इस ड्रामा को भी आप viki app पर फ्री में देख सकते हैं।
3.Suspicious partner
साल 2017 में आने वाला यह korean drama 20 एपिसोड्स का है। यह शुरू से लेकर अंत तक बहुत बढ़िया है और मुख्य पुरुष पात्रों ने इसे देखने में बेहद आनंददायक बना दिया है। Ji Chang-wook and Nam Ji-hyun, with Choi Tae-joon and Kwon Nara ड्रामा में मुख्य किरदार हैं। इसको आप viki, Netflix, zee5 और max player पर भी देख सकते हैं।
4.Crash landing on you
यह Korean drama लव स्टोरी है। कहानी में Hyun Bin and Son Ye Jin लीड रोल में अभिनय कर रहे हैं। कहानी रोमांस और हसी का परफेक्ट बैलेंस है। यह ड्रामा आप Netflix पर देख सकते हैं।
5.Business proposal
2022 में आया हुए इस ड्रामे के 12 एपिसोड हैं। Business proposal Netflix पर भी उपलब्ध है।
यह नाटक राष्ट्रपति कांग की कार्यालय प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक खाद्य निगम के वर्कहॉलिक सीईओ हैं और उनके खाद्य शोधकर्ता कर्मचारी शिन हा री, जिसका किरदार के-पॉप गायक किम से जियोंग ने निभाया है, जो एक खाद्य कंपनी के सीईओ हैं।
6.Hospital Playlist
यह korean drama 2020 में पहली बार दिखाया गया था। कहानी होती है पांच डॉक्टर्स की जो एक हॉस्पिटल में काम करते हैं। पूरी कहानी में दिखाया गया है की कैसे वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को संभालने में मुस्किलों का सामना करते हैं। ड्रामा में Cho Jung-seok , Yoo Yeon-seok जैसे शानदार कलाकारों द्वारा अभिनय किया गया है।
7.Strong woman do bong soon
आप Strong woman do bong soon के सारे सीजन disney plus hotstar पर देख सकते हैं। कहानी होती है एक do bong soon नाम की लड़की की। कहानी में love traingle होता है। इस ड्रामा में आपको कॉमेडी के अलावा क्राइम और फैंटेसी भी देखने को मिलेगी। इसलिए हम इसे एक ऑल इन वन ड्रामा भी कह सकते हैं।
Also read this :Gadar 2 re release: एक बार फिर से गदर मचाने आ रहे सन्नी देओल, लेकिन कुछ अलग अंदाज में
8.It’s okay not to be okay
यह एक बहुत ही प्रसिद्ध कोरियन ड्रामा है। कहानी होती है एक moon young नाम की लड़की की, जो एंटी सोशल पर्सनालिटी डिसऑर्डर से ग्रसित है। Moon young को Moon gang tae नाम के लड़के से प्यार हो जाता है। ड्रामा मिस्ट्री से भी भरपूर है। इस ड्रामा को आप netflix पर भी देख सकते हैं।
9.Reply 1988
यह कहानी बचपन के कुछ दोस्तों की है, जो साथ में रह रहे होते हैं। माना जाता है की यह ड्रामा असल जिंदगी के किस्सों पर आधारित है। इस ड्रामा को Viki app पर फ्री में देखा जा सकता है।