भारत बंद : एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने भारत बंद की स्तिथि उत्पन्न करदी है, जिसके चलते 21 अगस्त को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने ‘Bharat Bandh’ का एलान कर दिया है। कई दलित संगठनों के समित बसपा ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।
भारत बंद का कारण?
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकारों को एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी में ऐड करने की अनुमति दे दी गई है। कोर्ट द्वारा एलान कर दिया गया की जिन्हे सच में इसकी जरूरत है, उन्हे ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसी फैसले का विरोध करने के लिए कुछ संगठनों द्वारा ‘Bharat Bandh’ की घोषणा की गई है।
क्या क्या रहेगा बंद?
आपको बता दें की इस दौरान क्या क्या रहेगा, इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस चालू रहेंगी। कई जगहों पर प्राइवेट ऑफिस भी बंद किए जा सकते हैं। जल्द ही बैंक और सरकारी दफ्तर खुले या बंद रहने की सूचना भी आ जाएगी।
Also read this :Kolkata rape-murder case : सीबीआई के हवाले केस, polygraphy test कराने की मिली अनुमति
लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जगह जगह पुलिस अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं। ताकि कोई जन हानि की संभावना न हो।