Site icon hindiprerna.com

2024 ICC Women’s T-20 World Cup , दूसरा मैच : Pakistan Women vs Sri Lanka Women – Fatima Sana रही key player !!

दूसरा W-20 मैच Pakistan Women vs Sri Lanka Women के बीच Sharjah Cricket Stadium मैं खेला गया । पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और M. Siddiqui और Gull Feroza को ओपनिंग के लिए उतार दिया गया । Gull Feroza दूसरे ही ओवर में 4 बॉल में 2 रन बनाकर आउट हो गई । उसके बाद चौथे ओवर में M. Siddiqui भी 14 बॉल में 11 रन बनाकर पेवेलियन की तरफ चल पड़ी । उसके बाद आई N. Dar 23(22) और U. Sohail 18(19) ने पारी को संभाला और 12th ओवर तक वह दोनों भी आउट हो गई । उसके बाद आती है ऑलराउंडर और कप्तान F. Sana जिन्होंने 20 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के भी बदौलत 30 रन बटोरे और उसके बाद पाकिस्तान ने 116 रन बनाकर 117 का टारगेट श्रीलंका की टीम को दिया । अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो A. Riaz 0(1), D. Baig 2(4), N. Sandhu 6(14), S.Iqbal 2(3) पर आउट हो गए ।

Sri Lanka Bowlers

Sri Lanka के गेंदबाजों की बात कर तो 3 गेंदबाजों के हाथ 3-3 विकेट लगी और 1 के हाथ 1
जिसमें U. Prabodhani (3) , S. Kumari (3) , और कप्तान C. Athapaththu (3), K. Dilhari (1) विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी समाप्त की ।

Sri Lanka Batting

Sri Lanka की तरफ से ओपनिंग करने के लिए कप्तान C. Athapaththu और V. Gunaratne मैदान पर उतर जाते हैं । तीसरे ओवर की दूसरे गेंद पर ही कप्तान C. Athapaththu, O. Sohail को कैच पकड़ा बैठते हैं । उसके बाद मैदान पर H. Samarawickrama उतरते हैं और मात्र 10 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो जाते हैं । उसके बाद H. Perera 8(10) और K. Dilhari 3(8) बनाकर पेवेलियन की तरफ लौट पड़ते हैं । 13th ओवर में U. Gunaratne भी अपनी विकेट गवा बैठती है । उसके बाद N. de Silva मैच को संभालती है 25 गेंद में 22 रन बनाकर और इसी तरह Sri Lanka 20 ओवर में कुल 85 रन बनाकर मैच पाकिस्तान के हाथ दे देता हैं । अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो A. Sanjeewani 5(10) , S. Nisansala 3(7), S. Kumari 0(1) , I. Priyadharsni 2(3), V. Prabodhani 1(3)

Also Read This – India Women vs South Africa Women, रिचा घोष और दीप्ति शर्मा का कहर !!

Pakistan Bowler

Pakistan के गेंदबाजों की बात करें तो कप्तान F. Sana ने दो विकेट ली, S. Iqbal ने 3, U Sohail और N. Sandhu मैं दो-दो विकेट लेकर मैच अपने हाथ किया ।

Woman of the match बनी कप्तान F. Sana

Exit mobile version