14 फरवरी को जहां सब जगह वेलेंटाइन मनाया जाता है, तो वहीं भारत देश में यह शोक भरा दिन होता है। 6 वर्ष पहले हुई इस घटना को याद कर आज भी देश रोता है।
14 फरवरी ब्लैक डे
14 फरवरी 2019 को एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे देश को गम में डूबो दिया। 6 साल पहले इसी दिन जब जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के जरिए हमारे कुछ सीआरपीएफ के जवान श्रीनगर की तरफ़ जा रहे थे, पुलवामा जिले में एक गाड़ी जवानों से भरी गाड़ी से टकरा जाती है, जिस दुर्घटना में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए। घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ती है।

पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार
आपको बता दें की इस हमले की जिम्मेवारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हालांकि पाकिस्तान ने इस हमले से कोई भी संबध न होने का विश्वास दिलाया। इस हमले ने भारत पाकिस्तान के संबध में और अधिक कड़वाहट कर दी। हमले के कुछ आरोपियों को मार गिराया गया।
14th February, Black Day for India! 🇮🇳🖤
Pulwama Attack 💔😢
Remembering our brave soldiers! 🙏🏻🖤
Jai Hind #blackday#PulwamaAttack pic.twitter.com/1kKQuC6pqm
— DivineDiva ❤️ (@potus021) February 13, 2025
Airstrike से लिया बदला
हमले के बाद भारत देश में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा और बढ़ गया। जनता कारवाई की मांग करने लगी। इसके बाद, 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर airstrike की और 300 से अधिक आतंकी मार गिराए। स्ट्राइक के दौरान मिग 21 विमान के क्षतिग्रस्त होने के कारण पाकिस्तान में जा गिरा, जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान भी मौजूद थे।
हालांकि 1 मार्च, 2019 को उन्हें छुड़ा लिया गया और भारत सरकार द्वारा उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया।