Site icon hindiprerna.com

हिंदू धर्म के लोगों को मरवा रही है सरकार, डर का माहौल !!

हिंदू धर्म

बांग्लादेश में हिंदू धर्म के लोगों को मारा जा रहा है पीटा जा रहा है यहां तक की बेबुनियाद तरीके से उनके साथ अपराध किया जा रहा है जिसकी कोई सीमा नहीं है । सोशल मीडिया पर तरह-तरह के तस्वीरे और वीडियो आ रही हैं जिसमें दिखाया जा रहा है कि हिंदू धर्म के साथ लोग कैसा-कैसा अपराध कर रहे हैं बांग्लादेश में । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विद्यार्थियों ने विरोध शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर तस्वीरों में दिखाया जा रहा है कि उन्होंने हाथ में एक घोषणापत्र पकड़ा हुआ है जिस पर लिखा हैं “हिंदू धर्म के लोगों को भी जीने का पूरा-पूरा हक है”


यह मुद्दा बहुत दिनों से चल रहा था पर अभी तक यह मुद्दा नेशनल टीवी पर नहीं आया था जिसके कारण संयुक्त राष्ट्र भी इस मामले में शामिल हो चुका है और मीडिया भी तरह-तरह की खबरें छापने में लगी है, यहां तक की लोगों के द्वारा यह भी बताया गया है कि “अगर अपने और अपने परिवार की भलाई चाहते हो तो भारत चले जाओ” जिसके कारण करोड़ों बांग्लादेशी हिंदू भारत में आने की पूरी पूरी कोशिश कर रहे है, जिसके कारण BSF के जवानों को तरह-तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।

हिंदू धर्म के लोगों के साथ आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है?

बांग्लादेश में जब भी सरकार बदलती है तो एक बड़े बदलाव का रूप लेती है जिसके कारण देश के वातावरण में भी बदलाव होता है वरना हिंदू धर्म के लोगों को देश से बाहर निकलने का कोई मतलब नहीं बनता और इसके बाद इस बात की तो पुष्टि हो गई है स्थिति चाहे कैसे भी हो पर देश के आर्थिक हालात जरूर गिरने वाले हैं ।

Also read this :Paris Olympics 2024 : Vinesh Phogat को क्या मिल पाएगा सिल्वर? फैसले में क्यों हो रही देरी?

Exit mobile version