बांग्लादेश में हिंदू धर्म के लोगों को मारा जा रहा है पीटा जा रहा है यहां तक की बेबुनियाद तरीके से उनके साथ अपराध किया जा रहा है जिसकी कोई सीमा नहीं है । सोशल मीडिया पर तरह-तरह के तस्वीरे और वीडियो आ रही हैं जिसमें दिखाया जा रहा है कि हिंदू धर्म के साथ लोग कैसा-कैसा अपराध कर रहे हैं बांग्लादेश में । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विद्यार्थियों ने विरोध शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर तस्वीरों में दिखाया जा रहा है कि उन्होंने हाथ में एक घोषणापत्र पकड़ा हुआ है जिस पर लिखा हैं “हिंदू धर्म के लोगों को भी जीने का पूरा-पूरा हक है”
En Bangladesh, miles de hindúes se lanzan a las calles y alzan la voz contra el gen0 cidio al que están siendo sometidos por la población 🧔🏾♂️ mv sul mana.
No lo verás en TV.
No te lo dirá la prensa.RETUITEA, dales voz. pic.twitter.com/QTE4FpKXdQ
— Edgar ✟🇪🇦 (@Edgar___es) August 9, 2024
यह मुद्दा बहुत दिनों से चल रहा था पर अभी तक यह मुद्दा नेशनल टीवी पर नहीं आया था जिसके कारण संयुक्त राष्ट्र भी इस मामले में शामिल हो चुका है और मीडिया भी तरह-तरह की खबरें छापने में लगी है, यहां तक की लोगों के द्वारा यह भी बताया गया है कि “अगर अपने और अपने परिवार की भलाई चाहते हो तो भारत चले जाओ” जिसके कारण करोड़ों बांग्लादेशी हिंदू भारत में आने की पूरी पूरी कोशिश कर रहे है, जिसके कारण BSF के जवानों को तरह-तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।
Londres. Cientos de hindúes, judíos y cristianos salen a la calle frente a la sede de la BBC, en protesta por el silencio de los medios de comunicación internacional ante el gen0 cidio de hindúes en Bangladesh, a manos de mv sul manes.
RETUITEA, todo el mundo debe saber esto. pic.twitter.com/8zCOMDxKEa
— Edgar ✟🇪🇦 (@Edgar___es) August 11, 2024
हिंदू धर्म के लोगों के साथ आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है?
बांग्लादेश में जब भी सरकार बदलती है तो एक बड़े बदलाव का रूप लेती है जिसके कारण देश के वातावरण में भी बदलाव होता है वरना हिंदू धर्म के लोगों को देश से बाहर निकलने का कोई मतलब नहीं बनता और इसके बाद इस बात की तो पुष्टि हो गई है स्थिति चाहे कैसे भी हो पर देश के आर्थिक हालात जरूर गिरने वाले हैं ।
Also read this :Paris Olympics 2024 : Vinesh Phogat को क्या मिल पाएगा सिल्वर? फैसले में क्यों हो रही देरी?