Site icon hindiprerna.com

स्वप्निल कुशल ने रचा इतिहास, 451.4 अंक लेकर हासिल किया कांस्य पदक !!

स्वप्निल कुशल भारत के एथलीट हैं जिन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक हासिल किया है । स्वप्निल कुशल का जन्म 6 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के एक छोटे से जिले कोल्हापुर में गांव कंबलवाडी में हुआ था और यह है 2012 से इस खेल में हैं । स्वप्निल कुशल ने 2017 से अभी तक कुल 8 मेडल अपने नाम किए हैं ।

स्वप्निल कुशल की शुरुवाती ज़िंदगी

स्वप्निल कुशल का जन्म 6 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के एक छोटे से जिले कोल्हापुर में गांव कंबलवाडी में हुआ था । साल 2009 से स्वप्निल के पिता ने स्वप्निल को खेल में भेजने का निर्णय लिया और 1 साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद कुशाल को एक खेल चुनना था जिसमें से उन्होंने शूटिंग को चुना और साल 2015 में भारतीय रेलवे में स्वप्निल की टिकट कलेक्टर के तौर पर पुणे शहर में नौकरी लग गई थी जिसकी मदद से उन्होंने अपनी पहली राइफल खरीदी ।

Also read this :Make money as a student, पॉकेट मनी से अलग करें अपनी side income, 10 ऐसे काम, जो आज ही किए जा सकते हैं शुरू

स्वप्निल कुशल की आजीविका

साल 2015 की बात कर तो इन्होंने 15 मीटर राइफल प्रोन 3 जूनियर कैटेगरी में गोल्ड पदक हासिल किया था जो की 2015 एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप कुवैत में हुई थी । इसी साल इन्होंने 59th नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी जो की तुगलकाबाद में हुई थी । साल 2017 में इन्होंने 67th नेशनल चैंपियनशिप भी अपने नाम की जो की तिरुवंतपुरम में हुई थी ।

ऐसे ही 2022 में भी इन्होंने ओलंपिक कोटा बर्थ भारत के लिए men’s 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में चौथा स्थान हासिल किया था, 2022 में आईएसएसएफ वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में जो की कैरो में हुई थी । मई 2024 की बात करें तो दिल्ली और भोपाल में ओलंपिक टीम की ट्रायल हुई थी और 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में वह चुने गए थे । ट्रायल में उनकी रैंक 5th आने के बाद भी कुशल को सिलेक्ट किया था सेकेंड शूटर के तौर पे उनके फर्स्ट थ्री ट्रायल्स के स्कोर्स को देखते हुए ।

2024 ओलंपिक की बात करें तो कुशल ऐसे पहले भारतीय बन गए हैं जो की men’s 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में फाइनल में गए और 451.4 के स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल किया ।

Exit mobile version