भारत की बेटी और कुश्ती की रानी कहे जाने वाले चैंपियन ऑफ चैंपियंस विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को दादरी जिले में हुआ था । विनेश फोगाट एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले और वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले पहली महिला बनी । भारत सरकार से अर्जुन पुरस्कार द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है विनेश फोगाट को ।
विनेश फोगाट in Paris Olympics 2024
हाल ही में पेरिस ओलंपिक में यूई सुसाकी जो की 50 kg वेट कैटेगरी में लगातार 82 बार चैंपियन रह चुकी उनको हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी और फाइनल के कुछ पल पहले और पूरी रात की जी जान से मेहनत करने के बाद 100gm ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें बाहर निकाल दिया गया था । उसके बाद उन्होंने की (CAS) Court of Arbitration for Sport के सारे दरवाजे खटखटाए पर बात ना बन सकी पर पेरिस ओलंपिक से लौटने पर विनेश फोगाट का जोरों से स्वागत किया गया और 16 करोड़ से ज्यादा का ईनाम सोपा गया ।
Economic Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस ओलंपिक से पहले विनेश फोगाट की एंडोर्समेंट फीस 25 लाख थी पर पेरिस ओलंपिक के बाद से उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 1 कर दी गई है इसी तरह मन्नू भाकर भी 1.5 करोड़ से नीचे बात नहीं करती और नीरज चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने अपनी फीस 4 से करोड़ कर रखी है ।