Site icon hindiprerna.com

रणवीर – दीपिका के घर एंट्री हुई एक छोटे मेहमान की, लिया 17.8 करोड़ का घर

रणवीर - दीपिका

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर एक नए मेहमान का स्वागत किया गया है । जिससे कि उनका परिवार दो से बढ़कर तीन का बन गया है । जोड़े को मुंबई के अस्पताल में देखा गया । जहा पर दीपिका पादुकोण भर्ती थी । यहा तक की बड़ी – बड़ी हस्तियों ने शुभकामनाएं देकर लड़की का स्वागत किया गया । रणवीर सिंह ने अपनी मां अंजू भवानी रेजिडेंस के पास एक आलीशान प्रॉपर्टी खरीदी जिसकी कीमत 17.8 करोड़ है । यह Flat, Sagar Resham Building के 15th Floor पर स्थित है ।

https://www.instagram.com/deepikapadukone/

यहां तक की दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम Bio Update कर लिखा है “Feed , Burp , sleep , repeat” जिसका हिंदी मतलब है खाओ, पेट से सांस निकालो, सो जाओ, दोहराओ
यह Bio उन्होंने अपने लड़की के लिए रखा है और मां की जिम्मेदारी निभाने और लड़की का ध्यान रखने के लिए दीपिका ने एक Nanny, Hire करी है ।
सूत्रों की माने तो रणबीर कपूर – आलिया भट्ट, विराट कोहली – अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण – रणवीर सिंह अभी अपने बच्चों की तस्वीर शेयर नहीं करेंगे ।

Exit mobile version