Site icon hindiprerna.com

भारत में Telegram ban की हुई घोषणा? जल्दी अपना डेटा करले बैकअप, वरना बार में पछताओगे

telegram ban

Telegram CEO got arrested

आजकल टेलीग्राम के बुरे दिन चल रहे हैं। आपको बता दें की हाल ही में टेलीग्राम के सीईओ Pavel Durov को फ्रांस के एक एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके पीछे के कारण की बात करें तो Telegram ऐप में मॉडरेटर्स की कमी होने के कारण अनेक गैर कानूनी काम ऐप के जरिए किए जा रहे थे। जिसके कारण Telegram के CEO को हिरासत में ले लिया गया है।

pavel durov telegram

क्या भारत में बैन होगा टेलीग्राम?

आपको बता दें की इस घटना के बाद से भारत में भी Telegram बैन होने की खबरें सामने आ रही हैं। अगले दिन से भारत में भी जांच शुरू हो चुकी है। अगर जांच में कुछ भी गलत पाया जाता है तो भारत में भी टेलीग्राम बैन होने की स्तिथि बन सकती है।

एलोन मस्क बोले पावेल के पक्ष में?

आपको बता दें की पावेल की गिरफ्तारी के बाद अनेक बड़ी हस्तियों के बयान सामने आ रहे हैं। एलोन मस्क ने भी टेलीग्राम के CEO के पक्ष में कुछ बोला है। एलोन मस्क का कहना है की इंस्टाग्राम के खिलाफ भी अनेक बाल शोषण जैसे मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस पर कोई करवाई नहीं की जा रही है।
आपको बता दें की इस से पहले भी टेलीग्राम के खिलाफ भारत में मामले आ चुके हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी को नीट के पेपर लीक में भी कहीं न कहीं टेलीग्राम शामिल था। सूत्रों के मुताबिक यह पेपर टेलीग्राम पर बेचा भी जा रहा था।

Also read this :Telegram के CEO, Pavel Durov फ्रांस में गिरफ्तार, गैर कानूनी कामों के लिए हुआ Telegram का इस्तेमाल

Exit mobile version