Site icon hindiprerna.com

टाइगर एक नए अंदाज में, बाघी 4 का पोस्टर आया सामने

baaghi 4
टाइगर श्रॉफ के करियर को उड़ान देने वाली “बाघी” का चौथा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। बाघी मूवी ने टाइगर को एक अलग पहचान दी। इस मूवी ने टाइगर को एक एक्शन हीरो का टाइटल देने में मदद की। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 127 करोड़ की कमाई की थी। बाघी में श्रद्धा कपूर, बाघी 2 में दिशा पाटनी, बाघी 3 में फिर से श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका अदा की थी।
बाघी 4 पोस्टर रिवील

तो वहीं बात की बाघी 4 की, तो फिल्म में सोनम बाजवा अपना जलवा बिखेरने आ रही हैं। बाघी 4

बाघी 4 पोस्टर रिवील

तो वहीं बात की बाघी 4 की, तो फिल्म में सोनम बाजवा अपना जलवा बिखेरने आ रही हैं। बाघी 4 का पोस्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रिवील किया है।
पोस्टर में टाइगर सबसे हटके अंदाज में दिख रहे हैं। आंखों में तेज के साथ टाइगर बेहद ही पावरफुल लग रहे हैं।
इस बार टाइगर एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं।
Exit mobile version