आपको बता दें कि पिछले कुछ दिन केजरीवाल सरकार के लिए अच्छे साबित नहीं हुए हैं। अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के चलते गिरफ्तार कर जेल में डाल गया था , परंतु अब खबरें आ रही हैं की अदालत ने केजरीवाल को जमानत दे दी है। परंतु ED कर रही है इस बात का विरोध।
अरविंद केजरीवाल की रिहाई
जज न्याय बिंदु ने अदालत में गुरुवार को केजरीवाल की रिहाई का ऑर्डर पारित कर दिया था। परंतु शाम को देर से फैसला आने की वजह से उनकी रिहाई शुक्रवार तक आगे बढ़ा दी गई है। इस मामले के बीच खबरें आ रही हैं की केंद्रीय जांच एजेंसी सुबह हाई कोर्ट को अरविंद केजरीवाल की जमानत रोकने के लिए ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दे सकती है।
बताया जा रहा है की अदालत का फैसला सुन कर ED ने जज से बेल बॉन्ड को स्वीकार करने के लिए 48 घंटे का समय देने की गुजारिश भी की है। परंतु कोर्ट ने उनकी गुजारिश को ठुकराते हुए अरविंद केजरीवाल की रिहाई का फैसला सुना दिया।
परंतु फिर भी जांच एजेंसी द्वारा हाई कोर्ट को चुनौती दी जाएगी और स्टे लगाने की गुजारिश भी कर सकती है। अगर कोर्ट उनकी इस गुजारिश को ठुकरा देती हैं तो अरविंद केजरीवाल कल दोपहर तक बाहर आ सकते हैं।
Will the ED prevent Arvind Kejriwal from getting out of jail? Find out the latest news on Arvind Kejriwal’s legal situation in this formal document titled क्या ED नहीं आने देगी केजरीवाल को जेल से बाहर? Arvind Kejriwal latest news.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानतl
दिल्ली वालों अपना घड़ा बाल्टी टंकी सब खोल कर रखो इंद्र देव आ रहे है।
इनकी वह से ही दिल्ली का पानी रुका हुआ था क्या मिया लॉर्ड ? ठगों को खुले छोड़ना मतलब दिल्ली के लोगों को फिर से मुश्किल में डालना। #ArvindKejriwal #AAP #Delhi pic.twitter.com/UUmoQnD3R8— Monu kumar (@ganga_wasi) June 20, 2024
इस बीच कोर्ट द्वारा केजरीवाल को सबूतों से छेड़ छाड़ न करने का आदेश दिया गया हैं । कोर्ट द्वारा दोनो पक्षों की बातें सुनी गई हैं।
केजरीवाल की तरफ से वकील विक्रम चौधरी द्वारा केस लड़ा जा रहा है।
इस बात का फैसला कल शुक्रवार के दिन ही पता लगेगा।
डेली अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
ReplyForward |
आज ये जश्न थमने वाला नहीं है 🤩
जिसे जेल में भी जनता की चिंता थी, वो सबका चहेता मुख्यमंत्री वापस लौट रहा है!#ArvindKejriwal pic.twitter.com/ExGBbvn8TC
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) June 20, 2024