hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Entertainment

अल्का याग्निक के जीवन में आया भोकल!! Alka Yagnik is suffering!

अल्का याग्निक को आखिर हुआ कहा ? जानिए। What happened to Alka Yagnik ?

Alka Yagnik is a renowned Indian playback singer.  Alka Yagnik has firmly established herself as one of the most respected and accomplished singers in the industry.

हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री को अपनी सुरीली आवाज में कई सुपरहिट गाने देने वाली माननीय अलका याग्निक पर एक भारी मुसीबत आन पड़ी है।

देर रात अलका अपने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट करते हुए लिखती है की ” मैं अपने सभी फैंस और दोस्तों को बताना चाहती हूं की कुछ हफ्ते पहले एक फ्लाइट में सफर करने के दौरान मुझे महसूस हुआ कि मुझे किस भी सुनाई देना बंद हो गया है।” जिसके बाद से उनके सभी फैंस काफी चिंता में आ गए है। अलका आगे लिखती है की “काफी दिनों के बाद उन्होंने यह चुपी तोड़ने का फैसला किया । इस बड़े झटके ने मुझे अनजान बना दिया और मैं इसके साथ समझौता करने का प्रयास कर रही ही। कृपा मुझे अपनी दुआओं में शामिल करना। अलका ने बताया की डॉक्टर के मुताबिक मुझे एक रेयर बीमारी हुई है , जिसके अटैक के कारण उन्हे  रेयर सेंसर हियरिंग लॉस हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alka Yagnik (@therealalkayagnik)

अलका ने आगे लिखते हुआ कहा की वो जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो कर वापिस लौटेगी ।साथ ही उन्होंने सभी के हित में बात करे हुए हेडफोन का इस्तेमाल कम करने का भी सुझाव भी दिया।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *