अनिरुद्धाचार्य कौन है ?
अनिरुद्धाचार्य एक प्रसिद्ध कथाकार होने के साथ-साथ एक आध्यात्मिक शिक्षक भी है जिन्होंने बहुत कम समय में लोगों को सकारात्मक जीवन की तरफ जागरूक किया है । अनिरुद्धाचार्य जी का जन्म 27 सितंबर, 1989 को मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से 9 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव रेवझ में हुआ था । अनिरुद्धाचार्य जी ने वृंदावन में रहकर वेद पुराण और शास्त्रों का अध्ययन किया । अनिरुद्धाचार्य जी ने रामानुजाचार्य संप्रदाय के संत गिरिराज शास्त्री से दीक्षा ली । उन्होंने पहला कथावाचन अपना जन्मस्थली में किया था उसके बाद देश के अन्य स्थानों में । अनिरुद्धाचार्य जी देश के सबसे महंगे कथावाचको में से एक है । मई 2019 में वृंदावन में उन्होंने अपने आश्रम की पहली नींव डाली और नाम रखा गया गौरी गोपाल आश्रम । उसके बाद बाबा पूरे देश भर में लोकप्रिय होने लगे और पूरे देश भर में उनकी चर्चा होने लगी, लोग अपने निजी जीवन की समस्या उनके पास दूर-दूर से लेकर आने लगे, सोशल मीडिया की मदद से भी काफी लोग इनके साथ जुड़ने लगे । सोशल मीडिया की बात करें तो यूट्यूब पर बाबा जी के 14.3 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स है ।
View this post on Instagram
अनिरुद्धाचार्य जी !!
सोशल मीडिया पर वायरल बाबा या हम कहें विवादों के बाबा है तो जवाब अनिरुद्धाचार्य जी अपने अजीबो गरीब रिप्लाई के कारण जाने जाते हैं जैसे शराब और गुटखा खाने वाले दो कौड़ी के लोग होते हैं और हाल ही में एक वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य जी लड़की से पूछते हैं शादी हो गईलता है “हां” अनिरुद्ध आचार्य का अगला सवाल होता है “कितने पति है”
सुंदर होना स्त्री का दोष है, बेटियां फिल्में देखने जाती है इसलिए उनके 35 टुकड़े किए जाते हैं, स्त्रियों को लेटकर प्रणाम नहीं करना चाहिए और भी बहुत सारे बयान जो विवादों से भरे हुए हैं ।
बिस्कुट को बोला ”विष का किट” ?
आए दिन भारत के लोग बिस्किट का सेवन करते हैं जब बाबा जी से बिस्कुट के बारे में पूछा गया तो बाबा ने जवाब में कहा – बिस्कुट क्या है बिस्कुट एक प्रकार का जहर है बिस्कुट में शक्कर और मैदे के अलावा कुछ नहीं होता ।
ऐसे ही अनिरुद्धाचार्य जी की एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर बड़ी वायरल हुई जिसमें वह बोलते हैं :
आप सब लोगों को तो एप्पल का तो पता ही होगा क्या आपको पता है एप्पल कहां से आई और एप्पल का नाम कैसे पड़ा –
तो इसके जवाब में बाबा जी बोलते हैं अमेरिका से एक शिष्य आए नीम करोली बाबा के पास जिनका नाम था स्टीव जॉब्स, वह बोले बाबा जी मैं एक कंपनी शुरू करने जा रहा हूं उसका क्या नाम रखूं तो नीम करोली बाबा के पास एक से एक सेब रखा हुआ था बाबा ने सेब खाया और और स्टीव जॉब्स को दे दिया और बोले यह होगा तुम्हारी कंपनी का नाम । इस तरह हुई इतने बड़े ब्रांड एप्पल की शुरुआत । यह बयान बड़ा कंट्रोवर्सी में रहा और सोशल मीडिया यूजर्स ने इन्हें घेर लिया ।
बाबा जी के और बहुत सारे बयान है जो विवादों से घिरे हुए हैं , ऐसे ही कुछ आपत्तिजनक बयान दिए थे बाबा जी ने महिलाओं को लेकर :
वह बोलते हैं सीता जी का अपहरण पता है क्यों हुआ था क्योंकि वह ज्यादा सुंदर थी जिसके कारण रावण के मन में वासना जागी और सीता को अगवा कर लिया और ऐसा ही एक और बयान उन्होंने द्रोपदी के ऊपर भी कहा था जिसमें वह कहते हैं द्रौपदी की साड़ी भरी सभा में क्यों उतरी क्योंकि वह ज्यादा सुंदर थी ।
यह बयान काफ़ी ज्यादा अपमानजनक और गलत अवधारणा पेश करने वाला था और लोगों ने इस बयान पर काफी सवाल उठाए और बाबा को घेर लिया गया , इस बात को लेकर बवाल मचा तो अनिरुद्धाचार्य जी को माफी मांगनी पड़ी, उनका पुतला भी फूका गया और डीजीपी से इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई ।
आपत्तिजनक अवस्था में अपलोड कि गई लडकी की विडियो ?
हाल ही में एक और वायरल वीडियो उनके सामने आई है जिसमें इन्होंने अपनी एक वीडियो में आपत्तिजनक अवस्था में एक लड़की का वीडियो अपलोड किया है, महिला पहले भी उनकी सभा में आई थी और इसी दौरान अनिरुद्धाचार्य जी ने वीडियो रिकॉर्ड की और लिख दिया महिला पर आया जिंदा भूत, जिसके बाद बाबा जी ने पहले तो मना कर दिया उसके बाद महिला ने अपने फोन में दिखाया, फिर उसके बाद बहस भी की ।
Also check this:
1 COMMENTS