hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

अक्षय कुमार
Entertainment

अक्षय कुमार बुलाने पर भी नहीं गए अनंत अंबानी की शादी में, जानिए क्या है बड़ी वजह ?

अक्षय कुमार नहीं गए अनंत अंबानी की शादी में ?

 

अक्षय कुमार की आई फिल्म “सरफिरा” जो की 12 जुलाई को लांच हुई हैं लगता है अक्षय कुमार की तकदीर में कुछ और ही लिखा है ।


अक्षय कुमार की पिछली 10 फिल्में नाकामयाब रही और हाल ही में अक्षय कुमार ने ‘गैलेटा प्लस’ से बातचीत करते समय कहा की “इंडस्ट्री के कुछ लोग मेरी फिल्मों को नाकामयाब देखकर ही खुश है” मैं कितनी भी मेहनत करू उन लोगों के लिए कुछ भी करू पर वह मेरी फिल्म नाकामयाब देखकर ही खुश है ।

अक्षय कुमार

56 साल के अक्षय कुमार ने कहा “मैंने अपनी आंखों से खुद देखा है उनकी यह फिल्म नहीं चली और और लोग खुश है”
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वह लोग और कोई नहीं बल्कि इंडस्ट्री के ही जाने-माने लोग हैं । पर कोई बात नहीं अगर मेरी फिल्म नाकामयाब रहती है तो पर मैं मेहनत करना कभी नहीं छोडूंगा ।

अक्षय कुमार की फिल्म भले ही चले या ना चले पर वह अपनी पिता की इस राय को हमेशा मानेंगे । उनके पिता ने एक बार  कहा था कि “बहुत से लोग तुम्हारे जिंदगी में आएंगे और तुम्हें राय देंगे पर तुम वही करना जो तुम्हारा दिल कहता है”
अक्षय कुमार की पिछले कुछ सालों में नाकामयाब फिल्मों की बात करें तो उसमें शामिल है बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, सेल्फी, रामसेतु, मिशन रागनीगंज और जो हाल ही में पर्दे पर लगी थी बड़े मियां और छोटे मियां । जबकि खिलाड़ी कुमार के पास अभी भी फिल्मों की कोई कमी नहीं है उनकी आने वाली कुछ फिल्मों का नाम है खेल-खेल में, स्काई फोर्स, सिंघम अगेन, जौली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3, शंकर और कन्नाप्पा ।

सूत्रों की माने तो यह भी बताया जा रहा है कि सरफिरा के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार कोविद-19 का शिकार हो गए और इसी वजह से वह अनंत अंबानी की शादी में नहीं जा पाए जबकि खुद दूल्हे अनंत अंबानी ने उन्हें आमंत्रित किया था ।

Do read this also :