दीपेंद्र गोयल अपने बिजनेस को दोगुना करना चाहते हैं
जबकि, पेटीएम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा, अब रणनीतिक बदलाव करना चाहता है । सूत्रों के अनुसार पेटीएम मूवी और इवेंट टिकटिंग व्यवसाय बेचने की योजना बना रहा है ।
ETA रिपोर्ट्स के मुताबिक zomato इस बिजनेस को 1500 करोड़ रुपए में खरीदना चाहता है । अगर डील फाइनल हो गई तो यह ज़ोमैटो की दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी होगी ।
इससे पहले 2022 में सभी स्टॉक डील , क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ब्लिंकिट को टेकओवर किया था और उस समय ग्रोफ़र्स के नाम से जाना जाता था । जोमैटो अब 300 करोड़ का निवेश करेगा जिसका कुल निवेश बढ़कर 2300 करोड़ होगा ।
क्या BookMyShow के लिए बड़ा खतरा बन सकती है Zomato की ये डील?
अगर Zomato की Paytm के साथ यह डील फाइनल हो जाती है तो BookMyShow को एक अच्छा कॉम्पिटिटर मिलेगा और और फूड डिलीवरी कंपनी ट्रैवल, मूवी टिकट बुकिंग और साथ ही साथ देशभर में होने वाले कई तरह के आयोजनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग में सहायता मिल सकेगी
बताया जा रहा है कि BookMyShow ने 2014 में 976 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया था । जबकी 2023-24 में 85 करोड़ का मुनाफ़ा हुआ था ।
Stock Market में कौन कितने पानी में ?
अगर स्टॉक की बात करें तो पिछले 1 हफ्ते में Paytm के स्टॉक में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी गई है और बीते साल में 52.68 प्रतिशत फिसदी की गिरावट के साथ रिटर्न दिया ।
और Zomato के स्टाॅक की बात करें तो Zomato के स्टॉक में 1.14 फीसदी का रिटर्न आया । पिछले 1 साल में देखे तो 150.09 फीसदी ज्यादा रिटर्न दिया हैं ।
कंपनी मुख्य रूप से पेटीएम और अंतिम सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाह रही है | वर्ष 2025 के दूसरे स्तर से रुके हुए उत्पादों को फिर से शुरू करें वही दूसरी ट्रैफ ये डील Zomato अपने डिजिटल बिजनेस को एक नई उचाई की तरफ भी मदद कर सकती है |