hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Entertainment

Zaheer Iqbal lifestyle: जानिए कितना है net worth, 7 साल date करने के बाद हुई शादी।

Zaheer Iqbal and Sonakshi Sinha got married:

Zaheer Iqbal और Sonakshi Sinha, 23 जून रविवार को हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। 23 जून की दोनों परिवारों की सहमति के साथ Zaheer और Sonakshi शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जाहिर Iqbal aur Sonakshi Sinha द्वारा सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज भी शेयर कर दी गईं हैं, जिनमें दोनों बोहोत ही प्यारे लग रहे हैं।
Zaheer iqbal and sonakshi sinha

Zaheer and Sonakshi Relationship:

आपको बता दें की Zaheer Iqbal और Sonakshi Sinha Shafi से पहले 7 साल डेट कर चुके हैं। साल 2022 में दोनों ने अपना रिलेशनशिप दुनिया के सामने रिवील किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero)

बात करें जाहिर इकबाल के net worth की तो , Zaheer Iqbal का net worth लगभग 1 से 2 करोड़ के बीच में बताया जा रहा है। जाहिर एक luxurious lifestyle जीने वाले आदमी हैं और उन्हें Cars का भी काफी शौक है। वे ब्रांड एंडोर्समेंट से पैसे कमाते हैं।वे समय समय पर बाहर घूमने जाते रहते हैं। जाहिर के पिता एक काफी जाने बिजनेस मैन और ज्वैलर हैं। जिनका नाम इकबाल रतनसी है। जाहिर इकबाल के एक भाई और एक बहन है।

Zaheer’s friendship with Salman Khan:

Zaheer iqbal Zaheer iqbal with salman khan
आपको बता दें की Zaheer Iqbal की सलमान खान से काफी काफी गहरी दोस्ती है। जाहिर सलमान को अपने पिता की वजह से जानते हैं। 1980 में सलमान खान की जाहिर के पिता ने फाइनेंशियल रूप से भी मदद की थी।
यही कारण है की सलमान खान ने जहीर को भी लॉन्च किया था। जाहिर जय हो मूवी के टाइम ऑफ स्क्रीन भी काम कर चूके हैं। जाहिर इकबाल का डेब्यू फिल्म नोटबुक से 2019 में हुआ था। जाहिर सोनाक्षी के साथ भी डबल एक्सेल में भी काम कर चुके हैं।
iqbal ratansi

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *