hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Automobile

Yamaha लॉन्च करने वाली है भारत में 4 नई सुपरहिट बाईक, इंटरनेशनल मार्केट में हो चुकी है पहले ही लॉन्च !!

Yamaha

Yamaha MT 09

Yamaha MT 09 एक Street Naked Motorcycle हैं । जो कि अपने Raw performance के लिए जानी जाती है । इंजन की बात करें तो इसमें आपको 6 speed 890cc Single Cylinder Liquid Cooled इंजन देखने को मिलेगा जो कि Produce करता है 117.3 BHP की Power और इसका Price रहेगा 11.5 – 12L के बीच । यह बाइक पहले ही बाकी के देशों में बिक रही है और भारत में लांच होने के साथ Yamaha का Portfolio बहुत ही शानदार हो जाएगा ।

Yamaha Tenere 700

Yamaha Tenere 700 एक Adventure Motorcycle रहेगी जो अपने Reliability और Performance के लिए जानी जाती है Design की बात करें तो इसमें आपको No nonsense design मिलेगा Enduro Riding Capabilities के साथ । इंजन की बात करें तो इसमें आपको 689cc Parallel Twin CP2 इंजन मिलेगा 16 Litre Fuel Tank के साथ और इस Bike का Price 13 से 14 L के बीच होने वाला है । Rivalries की बात करें तो Suzuki V Storm , Triumph Tiger 900 के साथ यह बाईक Compete कर सकती है ।

Yamaha XSR 155

Yamaha XSR 155 yamaha की तरफ़ से एक Sports Naked Bike होने वाली है । Looks के मामले में Stylish और Durability में बहुत ही ज्यादा दमदार होने वाली है साथ में कम Maintenance cost और बढ़िया माइलेज के साथ । इंजन की बात करें तो उसमें आपको 155cc Single Cylinder Liquid Cooled 4 Stroke 4 Valve SOHC देखने को मिलेगा जो कि और 19.3 BHP की पावर produce करेगा और इसकी Price रहेगी लगभग 1.40 लाख ।

Also Read This – MG Windsor EV – A new beginning to EVs?

Yamaha NMax 155

Yamaha NMax एक maxi scooter होने वाला है जो कि आपको Large Dimension और Spacious Seating के साथ मिलेगा । स्कूटर को 2024 Bharat Mobility Expo में भी Showcase किया गया था । इंजन की बात करें तो इसमें आपको 150cc Single Cylinder Liquid Cooled इंजन देखने को मिलेगा जो की 14.9 BHP की पावर और 13.5 Nm Torque के साथ देखने को मिलेगा । Average की बात करें तो और इसमें आपको 35 km/L की एवरेज देखने को मिलेगी और इसका Price 1.6 से 1.7L के बीच रहेगा ।

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *