World war 3 prediction
इजरायल और ईरान के बीच कई दिनों से टकराव चल रहा है। जिसके कारण मध्य पूर्व में डर का माहौल बना हुआ है। केवल मध्य पूर्व ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया भी दहसत में है। कई लोगों का मान ना है की यह लड़ाई ईरान और इजरायल तक ही सीमित रहेगी, जबकि कुछ लोगों को यह डर भी है की कहीं यह world war 3 की आशंका तो नहीं है।
World war 3: विश्व युद्ध को लेकर अनेक ज्योतिषियों द्वारा भविष्यवाणी की जा चुकी है। लेकिन इसी बीच एक और भविष्यवाणी हुई है, जिसने सभी लोगों में दहसत पैदा कर दी है। यह भविष्यवाणी हरियाणा के पंचुकला के एक प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर कुशल कुमार द्वारा की गई है। उन्होंने दावा किया है की 4 और 5 अगस्त को world war 3 की शुरुआत होगी।
New Nostradamus Says World War 3 Starts Soon?
Indian astrologer Kushal Kumar, known as the “new Nostradamus”, turned to the Hindu version of astrology derived from the Vedas and declared that there were only a few days left before the outbreak of world war:
“I know exactly when… pic.twitter.com/wqPrxr6PU8
— James Porrazzo (@JamesPorrazzo) July 31, 2024
पहले भी दावे हुए सच?
आपको बता दें की इस से पहले भी कुशल कुमार द्वारा इजरायल हमास और रूस यूक्रेन को लेकर भविष्यवाणी की जा चुकी हैं, जो काफी हद तक सच भी हुई हैं। लेकिन कई बातें ऐसी भी हैं, जिनकी कुशल कुमार द्वारा भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन वो सच नहीं हो पाई, जैसे उनके द्वारा दावा किया गया था की 18 जून को वर्ल्ड वार 3 शुरू होगा। इसके बाद दावा किया गया की 26 या 28 जुलाई को world war 3 की शुरुआत होगी।
Also read this :Bangladesh news: प्रदर्शन के दौरान 32 लोगों की मौत, पूरे देश में कर्फ्यू का एलान जारी
कुशल कुमार दुनिया भर में प्रसिद्ध?
कहा जा रहा है की कुशल कुमार के लेख दुनिया भर में प्रसिद्ध पत्रिकाओं में छापे जाते हैं। द माउंटेन एस्ट्रोलॉजर और होरोस्कोप में भी उनके आर्टिकल्स छप चुके हैं। कुशल कुमार मौसम विज्ञान, वार, आदि के स्पेशलिस्ट हैं।