hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Woman in Bra
Crime Entertainment

Woman in Bra video became famous all over the internet !!

हाल ही में एक वायरल वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है एक लड़की बड़े ही अभद्र और अपमानजानक रुप में इंदौर में टहलती नजर आ रही है वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की बिना शर्माए इंदौर की सड़कों पर खुलेआम बिना किसी शर्म और लिहाज के घूमते नजर आ रही है ।

Woman in Bra case – BJP Leader और Minister Kailash Vijayvargiya ने दिया बयान

Kailash Vijayvargiya जो कि BJP Leader और Minister है urban Administration के उन्होंने बयान दिया है कि इंदौर के महिला संगठन, पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने वाले हैं और कहा है कि इंदौर एक सांस्कृतिक शहर है, इस प्रकार की अभद्रता और अश्लीलता बिल्कुल भी स्वीकार नहीं होगी । यह बात जायज है कि भारतवासियों को हर प्रकार से हक दिए गए हैं पर अगर वह किसी जाति या धर्म को ठेस पहुंचाते हैं तो बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा और जनता से अपील भी की है कि समाज को ऐसे लोगों का बहिष्कार कर देना चाहिए ।

Also Read This – Riya Barde – बांग्लादेशी घुसपैठी निकली पोर्न स्टार !!

Woman in Bra case – लड़की ने अपनी सफाई में बनाई 2 और विडियो

पहली वीडियो में लड़की ने सफाई देते हुए कहा कि “उसे इतनी समझ है कि उसने क्या पहना है उसने वही पहना है जो हर एक लड़की पहनती है उसने कुछ गलत नहीं किया है अगर किसी को यह गलत लगता है तो उनसे जाकर बात कर सकता है”

दूसरी वीडियो में जब लड़की को पता चल चुका की वीडियो बहुत ज्यादा वायरल होने की वजह से वीडियो सरकार तक पहुंच चुकी तो लड़की ने कहा है कि “उसे अपनी गलती स्वीकार है और वह आगे से ऐसा कुछ भी नहीं करेगी अगर किसी को ठेस या अपमान हुआ है तो वह उसके लिए भी शर्मिंदा है”

Also Read This – Bengal Sonagachi Sex Workers’ ने रेप मामले पर की ऐसी दिल दहलाने वाली अपील वीडियो हुआ वायरल !!

Woman in Bra case – लड़की पर कार्रवाई होगी,‌ जनता की मिक्स व्याख्या

जैसा कि Kailash Vijayvargiya जो कि BJP Leader और Minister है urban Administration के उन्होंने कहा है की लड़की पर कार्रवाई होगी । बताया जा रहा है कि पुलिस ने investigation शुरू कर दिया है और लड़की का नाम क्या है, लड़की कहा रहती है, लड़की क्या करती हैं सब कुछ पता लगाया जाएगा और लड़की पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ में जनता ने भी अपने कॉमेंट्स दिए हैं जिसमे की आधे लोग लड़की की साइड बोल रहे हैं और आधे लोग लड़की के opposite में स्टेटमेंट दे रहे हैं जिसमें कुछ लोगों ने कहा है कि ऐसी चीज एक दायरे में रहकर करनी चाहिए, वहीं कुछ ऑनलाइन यूजर्स कह रहे है कि समाज और स्वतंत्रता के दायरे को देखकर ऐसे काम करने चाहिए ।