बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी के हत्या की वजह सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से जुड़ाव था ।
हमला करने वाले तीन शूटरो में से दो शूटर पकड़े गए और आपको बता दे कि उनमें से एक शूटर वही था जिसने सलमान खान के घर गोली भी चलाई थी
महाराष्ट्र के सियासत का बड़ा नाम और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी बिहार के गोपालगंज में पैदा हुए थे और इसी जिले में माझा ब्लॉक के शेख टोली गांव में सिद्दीकी का पुश्तैनी घर भी है ।
Title 2
12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी कार में सवार थे । पिस्टल से निकली हुई गोली ने बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल की तरफ मोड़ दिया ।
360* Shield off protection होने के बाद भी लगभग 2 से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी के सीने और पेट पर जा लगी ।