Vishal Pandey को कृतिका के लिए कमेंट करने पर पड़ा थप्पड़!

बिग बॉस अपनी कंट्रोवर्शियल खबरों के कारण हमेशा सुर्खियों में ही रहता है। बिग बॉस में छोटी मोटी लड़ाइयां आम तौर पर होती रहती हैं। लेकिन इस बार बात हद से ज्यादा बढ़ चुकी है। सिर्फ बातों से होने वाली लड़ाइयां अब हाथापाई पर भी उतरने लगी हैं।
आपको बता दें की बिग बॉस सीजन 3 में अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच अनबन रहती है। लेकिन इस बार बात हद से ज्यादा बढ़ गई। अरमान मलिक ने Vishal Pandey को थप्पड़ जड़ दिया है।

थप्पड़ के पीछे का कारण:

आपको बता दें की इस वीकेंड का वार एपिसोड में पायल मालिक ने बिग बॉस विजिट किया था। पायल ने ही विशाल की बातें अरमान को बताई थी। पायल मलिक अरमान से कहती हैं की विशाल ने कृतिका को लेकर कुछ कहा था, जो उन्हें सही नहीं लगा। वो बताती है की विशाल ने कृतिका के बारे में कहा की वो उसे अच्छी लगती है। यह बात अरमान को बिलकुल पसंद नहीं आई और वो गुस्सा हो गया।
पायल के चले जाने के बाद Arman और Vishal Pandey में जोरदार बहस हो जाती है। विशाल अरमान को समझाने की कोशिश भी करते हैं की उनका इस बात के पीछे कोई गलत इंटेंशन नहीं था, लेकिन अरमान ने उसकी एक नही सुनी और सीधा थप्पड़ मार दिया।
आपको ये भी बता दें की इस से पहले भी विशाल ने लवकेश के सामने कृतिका को लेकर कहा था की ,” कृतिका भाभी मुझे अच्छी लगती है और मुझे इस बात का गिल्ट भी है।” इन सबके चलते शो होस्ट अनिल कुंबले ने अरमान और पायल के साथ मिलकर Vishal Pandey की खूब क्लास लगाई।

फैंस भी भड़क उठे:

यह सब देख कर विशाल के फैंस भी उनके सपोर्ट में आगे आ गए। फैंस कह रहे हैं की अरमान मलिक को शो से बाहर कर देना चाहिए तो वहीं एक ने कमेंट कर कहा है की बिग बॉस और अरमान मलिक पर पुलिस केस होना चाहिए।
Also check this :