hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

visakhapatnam
India

Visakhapatnam train accident: 4 बोगियों में लगी भीषण आग, फॉरेंसिक विशेषज्ञ पता करेंगे कारण

Visakhapatnam Train accident :

रविवार सुबह करीब 10 बजे Visakhapatnam railway station पर एक दुखद हादसा हो गया है। छत्तीसगढ़ से विशाखापत्तनम आई कोरबा एक्सप्रेस की बोगियों में आग लग जाती है। बताया जा रहा है की ट्रेन तिरुमला जा रही थी और चौथे नंबर वाले प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी। तभी अचानक ट्रेन में भीषण आग लग जाती है।

Also read this :Gadar 2 re release: एक बार फिर से गदर मचाने आ रहे सन्नी देओल, लेकिन कुछ अलग अंदाज में

इस हादसे में तीन बोगियां पूरी तरह से जल गई हैं, जिसकी वीडियो भी सामने आई है।

कारण?

ट्रेन की तीन बोगियां M1, B6, B7 में आग लगने का कारण अभी सही तरह से कुछ सामने नही आया है। कारण की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। हालांकि, आग लगने का कारण बोगी B7 के शौचालय में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। बाकी असली कारण तो जांच के बाद ही सामने आएगा।
घटना होते ही मौके पर दमकलकर्मी पहूंच जाते हैं और आग बुझाने की कोशिश की जाती है। राहत की बात यह है की उस समय बोगियों में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *