Visakhapatnam Train accident :
रविवार सुबह करीब 10 बजे Visakhapatnam railway station पर एक दुखद हादसा हो गया है। छत्तीसगढ़ से विशाखापत्तनम आई कोरबा एक्सप्रेस की बोगियों में आग लग जाती है। बताया जा रहा है की ट्रेन तिरुमला जा रही थी और चौथे नंबर वाले प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी। तभी अचानक ट्रेन में भीषण आग लग जाती है।
Also read this :Gadar 2 re release: एक बार फिर से गदर मचाने आ रहे सन्नी देओल, लेकिन कुछ अलग अंदाज में
इस हादसे में तीन बोगियां पूरी तरह से जल गई हैं, जिसकी वीडियो भी सामने आई है।
Breaking:
Three AC coaches of the Korba-Visakhapatnam Express were gutted by fire shortly after the train arrived at #Visakhapatnam railway station, Andhra Pradesh.
All passengers were evacuated without harm, and the fire has since been brought under control.#TrainAccident… pic.twitter.com/jteaVlZGgT
— Yuvraj Singh Mann (@yuvnique) August 4, 2024
कारण?
ट्रेन की तीन बोगियां M1, B6, B7 में आग लगने का कारण अभी सही तरह से कुछ सामने नही आया है। कारण की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। हालांकि, आग लगने का कारण बोगी B7 के शौचालय में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। बाकी असली कारण तो जांच के बाद ही सामने आएगा।
घटना होते ही मौके पर दमकलकर्मी पहूंच जाते हैं और आग बुझाने की कोशिश की जाती है। राहत की बात यह है की उस समय बोगियों में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था।